Competitive Exam : ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प न भरने का नियम अधिकांश को पता नहीं था, और इसी कारण वे मेहनत के बावजूद चयन से बाहर हो गए। बोर्ड के अनुसार, यदि कोई परीक्षार्थी दस प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में कोई भी विकल्प नहीं भरता, तो उसे अयोग्य माना जाता है।
जयपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं में ओएमआर शीट भरने पर ही विशेष ध्यान दिया जाता है। इन दिनों राजस्थान की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भी दिया जाता है। इसे भरने के लिए नियम बनाया हुआ है। लेकिन हाल ही में हुई एक प्रतियोगी परीक्षा में पांचों में से एक भी विकल्प नहीं भरने के कारण 15,926 परीक्षार्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तीन अप्रेल को पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। इस परीक्षा में 10,52,566 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड ने जारी परिणाम में बताया कि ओएमआर शीट में किसी भी विकल्प को नहीं भरने के कारण ऐसे 15,926 परीक्षार्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है।
नियमों के अनुसार ओएमआर शीट में पांच विकल्प दिए जाते हैं। इनमें चार विकल्प में से तो किसी एक विकल्प में उत्तर देकर गहरा गोला किया जाता है। यदि आप इन चार विकल्प में से कोई उत्तर नहीं देना चाहते तो आपको पांचवा विकल्प भरना ही होगा यानी पांचवा विकल्प में गहरा गोला करना होगा। यदि परीक्षार्थी कुल प्रश्नों में से ऐसे दस प्रतिशत से अधिक सवालों में कोई भी विकल्प भी नहीं भरता है तो उसे अयोग्य घोषित किया जाता है।
राजस्थान में लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम गुरुवार रात्रि करीब 11 बजे जारी कर दिया गया है। जिससे परीक्षार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। दिसंबर 2024 में आयोजित इस परीक्षा में 10.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिसमें 6433 पदों के लिए भर्ती होनी थी। बोर्ड ने पहले ही 3 अप्रेल को परिणाम घोषित करने की सूचना दे दी थी।