13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Syllabus Update: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में राजस्थान जीके का वेटेज हुआ दोगुना, आदेश जारी

Fourth Class Recruitment : फोर्थ क्लास भर्ती परीक्षा में बड़ा फेरबदल, राजस्थान जीके के सवाल हुए दोगुने। 3 अप्रैल को आया आदेश: राजस्थान के अभ्यर्थियों को अब मिलेगा ज्यादा लाभ।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Apr 03, 2025

RSMSSB 4th Grade Syllabus

RSMSSB 4th Grade Syllabus

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में राजस्थान के सिलेबस को अब दुगना कर दिया गया है। इससे राजस्थान के परीक्षार्थियों को फायदा होगा।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से राजस्थान के बेरोजगार यह मांग कर रहे थे कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का जो सिलेबस जारी किया गया है, उसमें राजस्थान का सिलेबस बहुत ही कम रखा है। इससे राजस्थान के परीक्षार्थियों को नुकसान होगा और अन्य राज्य के परीक्षार्थियों को फायदा हो जाएगा। इसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसकी कवायद तेज की।

3 अप्रेल शाम को जारी हो गए आदेश

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 3 अप्रेल को बताया कि बोर्ड ने फोर्थ क्लास कर्मचारी परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान (राजस्थान जीके) का वेटेज 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 41 प्रतिशत करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसका मतलब यह है कि पहले 120 अंकों में से 25 प्रश्नों की जगह अब 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस बदलाव से राजस्थान जीके को अधिक महत्व दिया गया है।

यह भी पढ़ें: School Holiday : शिविरा पंचांग में संशोधन, 11 अप्रैल को सभी स्कूल बंद, शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश

एक अप्रेल तक 6,74,051 आवेदन जमा

चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की बाढ आई हुई है। रोजाना औसत 50 हजार से अधिक आवेदन जमा हो रहे हैं। गत 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया जारी है। यदि एक अप्रेल तक की बात की जाएं तो 6,74,051 आवेदन जमा हो चुके हैं।

एक नजर में जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
योग्यतादसवीं पास
आवेदन शुरू होने की तारीख21 मार्च 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि19 अप्रैल 2025
कुल पद53,749 (चतुर्थ श्रेणी)
रोजाना आवेदन50,000+
अब तक प्राप्त आवेदन (1-04-2025 तक)6,74, 051
परीक्षा तिथि19 से 21 सितंबर 2025


यह भी पढ़ें: Holidays : 10 से 14 अप्रेल के लम्बे अवकाश पर लगा ब्रेक, आदेश जारी, बिना अनुमति नहीं छोड़े मुख्यालय, जानें कारण