
हर सोमवार को 2 बजे के बाद छुट्टी की मांग (Photo Patrika)
जयपुर• प्रदेशभर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 11 अप्रैल को ज्योतिबा फूले जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने मंगलवार को आदेश जारी किए।
गौरतलब है कि शिविरा पंचांग 2024-25 में पहले इस अवकाश का उल्लेख नहीं था, लेकिन बाद में इसमें संशोधन कर ज्योतिबा फूले जयंती को अवकाश के रूप में शामिल किया गया है। शिक्षा विभाग के इस निर्णय से विद्यार्थियों और शिक्षकों को अतिरिक्त अवकाश का लाभ मिलेगा।
ज्योतिबा फूले एक समाज सुधारक, विचारक और लेखक थे, जिन्होंने नारी शिक्षा और दलित उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने स्त्री शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी पत्नी सावित्रीबाई फूले के साथ मिलकर पहला महिला विद्यालय स्थापित किया। उनके योगदान को सम्मान देने के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है।
Published on:
02 Apr 2025 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
