जयपुर

Rajasthan Politics : दिल्ली से आदेश मिला, मंत्री किरोड़ी मीना लौटे अपनी जिम्मेदारी पर, नौ महीने का नुकसान, अब करेंगे भरपाई

Kirodi Lal Meena : फिर एक्शन में किरोड़ी मीना, बोले – चुनावी हार के कारण दिया था इस्तीफा। फोन टैपिंग के सवाल पर चुप्पी, लेकिन तेज़ रफ्तार में काम का वादा।

less than 1 minute read
Apr 01, 2025
कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

जयपुर। राजस्थान के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना की नाराजगी अब समाप्त हो गई है और वे दोबारा अपने काम पर लौट आए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी नाराजगी सरकार से नहीं थी, बल्कि लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने स्वयं मंत्री पद छोड़ने की घोषणा की थी। उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया, और दिल्ली से पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद उन्होंने दोबारा अपने कार्यभार को संभाल लिया है।

डॉ. किरोड़ी ने कहा कि "मैंने चुनाव के दौरान घोषणा की थी कि यदि हम लोकसभा सीट हार गए, तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। नैतिकता के आधार पर मैंने इस्तीफा दिया, लेकिन पार्टी ने इसे स्वीकार नहीं किया। अब आलाकमान के निर्देश के अनुसार मैं फिर से काम पर लौट आया हूं।"

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि बीते नौ महीनों में जो समय बर्बाद हुआ, उसकी भरपाई करने के लिए वे तेज़ी से काम करेंगे। "मैं पिछले पांच-छह दिनों से पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रहा हूं और अब पूरी गति से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा,"

सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर डॉ. किरोड़ी कोटा पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया। हालाँकि, जब उनसे फोन टैपिंग से जुड़े सवाल किए गए, तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और इसे पूरी तरह टाल गए।

Updated on:
01 Apr 2025 11:04 am
Published on:
01 Apr 2025 10:52 am
Also Read
View All

अगली खबर