जयपुर

Pahalgam Attack: पूर्व सीएम गहलोत की भावुक अपील, आतंकी हमले के शोक में नहीं मनाया जाएगा जन्मदिन

Rajasthan Politics: इस संवेदनशील समय को ध्यान में रखते हुए अशोक गहलोत ने अपने सभी प्रशंसकों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि यदि किसी ने उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में कोई आयोजन प्रस्तावित किया हो, तो उसे केवल रक्तदान शिविर या सेवा कार्यों तक सीमित रखें।

less than 1 minute read
Apr 30, 2025

Jammu and Kashmir Attack: जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से देशभर में शोक की लहर है। इस घटना को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक मानवीय पहल की है। उन्होंने 3 मई को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है।

गहलोत ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश जारी करते हुए लिखा कि पहलगाम में अपने परिवार के साथ सुखद समय बिताने गए लोगों की यात्रा जीवन भर का दुख दे गई। जिन परिवारों के सदस्यों को उनके सामने मार दिया गया, उनकी मनोदशा का विचार कर ही मन सिहर उठता है।

इस संवेदनशील समय को ध्यान में रखते हुए अशोक गहलोत ने अपने सभी प्रशंसकों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि यदि किसी ने उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में कोई आयोजन प्रस्तावित किया हो, तो उसे केवल रक्तदान शिविर या सेवा कार्यों तक सीमित रखें। उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी तरह का जश्न न मनाया जाए।

गहलोत ने इस निर्णय को दिवंगत आत्माओं के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

Published on:
30 Apr 2025 09:49 am
Also Read
View All

अगली खबर