जयपुर

Pahalgam Terrorist Attack Protest : गृहमंत्री अमित शाह का सख्त आदेश, राजस्थान में 400 से अधिक पाक नागरिकों को अटारी बॉर्डर से वापस भेजें

Pahalgam Terrorist Attack Protest : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान सहित सभी प्रदेशों को सख्त आदेश जारी किया है। राजस्थान में 400 से अधिक पाक नागरिकों को अटारी बॉर्डर से वापस भेजने के आदेश दिया गया है। इसके बाद इंटेलिजेंस व पुलिस, पाकिस्तान से वीजा पर आए नागरिकों को चिह्नित करने में जुट गई। जानें पूरा मामला।

3 min read

मुकेश शर्मा
Pahalgam Terrorist Attack Protest :
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से 400 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक राजस्थान में टिके हुए हैं। केन्द्र सरकार ने हमले के बाद ज्यों ही पाकिस्तानी नागरिकों के भारत से निष्कासन के आदेश दिए त्यों ही राजस्थान इंटेलिजेंस विभाग और पुलिस सक्रिय हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को इस संबंध में निर्देश दिए। खासतौर पर राजस्थान को निर्देश दिए गए हैं कि यहां मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी बॉर्डर से वापस भेजा जाए। पाकिस्तान लौटने वालों के लिए अटारी बॉर्डर खुला है। इसके बाद इंटेलिजेंस व पुलिस पाकिस्तान से वीजा पर आए नागरिकों को चिह्नित करने में जुट गई। तस्दीक की जा रही है कि कौन पाकिस्तानी लौट गया और कौन नहीं।

पुलिस मुख्यालय की इंटेलिजेंस विंग ने सभी जिला एसपी और इंटेलिजेंस अधिकारियों को पर्यटक, धार्मिक, विद्यार्थी, मेडिकल व अन्य किसी वीजा पर आने वाले पाकिस्तानियों को वापस भेजने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार केन्द्र और राज्य सरकार की सख्ती के बाद कई पाक नागरिक, भारत छोड़ चुके हैं। पाक नागरिक अलग-अलग वीजा पर आए हुए हैं। पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को वापस नहीं भेजा जाएगा। जयपुर में करीब 30 में से 7 नागरिक वापस लौटे, जोधपुर में लौटने के लिए 23 ने एफआरआरओ कार्यालय से किया संपर्क।

एफआरआरओ से दी जा रही सूचना

इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, विदेशी क्षेत्रीय पंजीयन कार्यालय (एफआरआरओ) से सभी पाकिस्तानी नागरिकों से संपर्क किया जा रहा है और उन्हें अटारी बॉर्डर से लौटने के लिए कहा गया है। इस संबंध में संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक को भी उनके यहां रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी दी जा रही है। ताकि तस्दीक की जा सके कि पाक नागरिक वापस लौटे या नहीं।

जयपुर में किया जा रहा संपर्क…

जयपुर में करीब 30 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो अलग-अलग वीजा पर आए हुए हैं। एफआरआरओ से सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अवगत करवाया गया है वे अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान लौट जाएं। यह भी सामने आया कि आतंकी हमले के बाद 30 में से 7 नागरिक वापस पाकिस्तान लौट गए। जबकि अन्य जिलों से भी जानकारी सामने आई, जिनमें बाड़मेर में 29, अजमेर में 9, कोटा में 28, श्रीगंगानगर में 3, जोधपुर में 23, बांसवाड़ा में एक पाकिस्तानी नागरिक के रहने की सूचना मिली। जोधपुर में 23 नागरिकों ने वापस लौटने के लिए एफआरआरओ कार्यालय से संपर्क किया है।

सीएम ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश

सीएम भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग को केन्द्र सरकार से पाक नागरिकों को लेकर मिले निर्देशों की सख्ती से पालना के आदेश दिए हैं। इससे पहले उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से वार्ता में उन्हें भी गाइडलाइंस की पूरी पालना करने का आश्वासन दिया। इस संबंध में एसीएस (गृह) आनन्द कुमार ने पाक नागरिकों के संबंध में समीक्षा बैठक की। पाक नागरिकों के सार्क वीजा शनिवार से एवं दीर्घकालिक (हिन्दू शरणार्थी), राजनयिक और आधिकारिक वीजा को छोड़कर सभी वैध वीजा रविवार से रद्द करके उन्हें तत्काल देश से निष्कासित करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध वीजा वाले पाक नागरिकों का तत्काल निष्कासन करने को कहा। सरकार ने पाक नागरिकों को लेकर सख्ती की शुरूआत कर दी है।

पाक नागरिकों को भेजना शुरू

केन्द्रीय गृहमंत्री के आदेश के बाद अलग-अलग वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कई पाकिस्तानी नागरिक लौट गए हैं। सभी एफआरओ व जिला एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि उनके यहां रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को वापस भिजवाना सुनिश्चित करें।
संजय अग्रवाल, डीजी इंटेलिजेंस, राजस्थान

शरणार्थियों की भी होगी जांच : डीजीपी यू.आर.साहू

डीजीपी यू.आर. साहू ने कहा कि राजस्थान में करीब 30 हजार शरणार्थी बताए गए हैं। पुलिस इनकी भी तस्दीक करेगी कि कौन शरणार्थी है और कौन नहीं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी इस संबंध में केन्द्र सरकार की गाइडलाइन आएगी। फिलहाल वीजा पर आने वालों को वापस भेजने की कार्रवाई की जा रही है। सभी जिलों से डेटा मिलने के बाद राजस्थान से वापस भेजे जाने वाले पाक नागरिकों की स्पष्ट जानकारी मिलेगी।

Published on:
26 Apr 2025 07:30 am
Also Read
View All

अगली खबर