जयपुर

Police Action : मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत विराटनगर थाना पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025

- विराटनगर थाना पुलिस की कार्रवाई

जयपुर। जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत विराटनगर थाना पुलिस ने एक शातिर मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स (आरजे 12 एससी 5082) भी बरामद कर ली है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर 2024 को एक शादी समारोह के दौरान भामोद मोड़, नवरंपुरा से एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। पीड़ित ने 9 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा एवं वृताधिकारी विराटनगर शिप्रा राजावत के सुपरविजन में थानाधिकारी विराटनगर सोहनलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने प्रकरण के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी अनिल पुत्र कल्याण सहाय मेहरा (25 वर्ष) निवासी नवरंपुरा थाना विराटनगर को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने नवरंपुरा में एक शादी समारोह से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया। आरोपी से गहन पूछताछ कर मामले में आगे की जांच जारी है।

Published on:
17 Jun 2025 08:40 am
Also Read
View All

अगली खबर