जयपुर

Property Expo Propex-2025 : जयपुर में घर चाहिए तो चूके नहीं, सिर्फ 2 दिन मिलेंगे स्पेशल डिस्काउंट

Property Expo Propex-2025 : जयपुर में घर चाहिए तो चूके नहीं। सिर्फ 2 दिन मिलेंगे स्पेशल डिस्काउंट। जीहां, जयपुर में आज से गांधी पथ के ग्रांड उत्सव गार्डन में प्रॉपर्टी ए€क्सपो प्रोपे€क्स-2025 शुरू हो रहा है। इस मेगा इवेंट में आप अपने सपनों का घर चुन सकते हैं।

2 min read
फोटो पत्रिका

Property Expo Propex-2025 : जयपुर के रियल एस्टेट बाजार में फिर तेजी दिखाई दे रही है और इसी माहौल में आज से शहर का बड़ा प्रॉपर्टी ए€क्सपो प्रोपे€क्स-2025 शुरू हो रहा है। गांधी पथ के ग्रांड उत्सव गार्डन में 6 और 7 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट में लोग अपने सपनों का घर चुन सकते हैं। निवेशकों के लिए भी यहां आकर्षक विकल्प उपलब्ध रहेंगे। सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाले इस आयोजन में खरीदारों और निवेशकों को एक ही छत के नीचे प्रमुख आवासीय परियोजनाओं को देखने, समझने और बुकिंग का अवसर मिलेगा।

शनिवार दोपहर 12.30 बजे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ए€क्सपो का शुभारंभ करेंगे। इवेंट मैनेजमेंट आइएफएफपीएल की ओर से किया जा रहा है। अधिक जानकारी और पंजीयन के लिए 9610447943 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Cabinet Decision : राजस्थान कैबिनेट का बड़ा फैसला, मृतक सरकारी कर्मचारी के आश्रितों को मिली बड़ी राहत

इन लोकेशन्स की मिलेगी जानकारी

प्रोपे€क्स में अजमेर रोड, वैशाली नगर, झोटवाड़ा-सिरसी रोड, कालवाड़ रोड और गांधी पथ सहित पूरे पश्चिमी कॉरिडोर के प्रमुख हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजे€क्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें प्लॉट्स, विला, प्रीमियम और अफोर्डेबल फ्लैट्स, टाउनशिप और ल€जरी मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट शामिल होंगे।

यह इलाका इसलिए खास

1- लोकेशन और कनेक्टिविटी शहर के अन्य हिस्सों से बेहतर है।
2- निवेश पर रिटर्न की संभावना अधिक रहती है।
3- आधुनिक लाइफस्टाइल इस क्षेत्र को आकर्षक बनाती है।

एक ही छत के नीचे ये सब

1- शहर के प्रमुख बिल्डर्स और डेवलपर्स उपलब्ध रहेंगे।
2- होम लोन और बैंक फाइनेंस सुविधा मिलेगी।
3- ए€क्सपो स्पेशल डिस्काउंट और लॉन्च ऑफर भी मिलेंगे।

विवेक चोरड़िया, डायरेक्टर, चोरड़िया बिल्डर्स। फोटो पत्रिका

ग्राहकों को मिलेंगे अनेक विकल्प

राजस्थान पत्रिका के इस प्रॉपर्टी एक्सपो में ग्राहकों को अनेक विकल्प मिलेंगे। यहां आकर लोग अपने सपनों का घर खरीद सकेंगे और भविष्य को ध्यान में रखते हुए निवेश भी कर सकेंगे।
विवेक चोरड़िया, डायरेक्टर, चोरड़िया बिल्डर्स

विकास जैन, निदेशक, संकल्प ग्रुप । फोटो पत्रिका

विशेष ऑफर और कस्टमाइज्ड डील्स रहेगी उपलब्ध

ग्राहकों को यहां अपार्टमेंट, विला और कमर्शियल स्पेस की विस्तृत जानकारी मिलेगी। विशेष ऑफर और कस्टमाइज्ड डील्स उपलब्ध रहेंगी। यह ए€क्सपो ग्राहकों के लिए लाभदायक साबित होगा।
विकास जैन, निदेशक, संकल्प ग्रुप

अमित कोटेचा, डायरे€क्टर, गंगा कोटेचा ग्रुप। फोटो पत्रिका

एक बेहतर लाइफस्टाइल अनुभव भी मिलेगा

शहर का रियल एस्टेट बाजार तेजी से बढ़ रहा है और लग्जरी प्रोजे€क्ट्स इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस ए€क्सपो में ग्राहकों को सिर्फ घर नहीं, बल्कि एक बेहतर लाइफस्टाइल अनुभव भी मिलेगा।
अमित कोटेचा, डायरे€क्टर, गंगा कोटेचा ग्रुप

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime : ‘युवती का गला रेतकर आया हूं…’, सुनकर चौंके ग्रामीण, पूरे इलाके में फैली सनसनी

Published on:
06 Dec 2025 08:43 am
Also Read
View All

अगली खबर