ग्रेटर नगर निगम में गुरुवार को राइजिंग राजस्थान की तैयारी को लेकर बैठक हुई। शुक्रवार को भी ये बैठक होगी। आयुक्त ने तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए।
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में गुरुवार राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट और स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इसमें आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने कहा कि सडक़ किनारे जो क्षतिग्रस्त कचरा पात्र लगे हैं, उनको हटाकर नए लगाए जाएं। साथ ही कुछ जगह कचरा पात्र गायब हो चुके हैं। वहां पर नए कचरा पात्र लगाएं। इसके अलावा उन्होंने घर-घर कचरा संग्रहण की शिकायतों का समय पर निस्तारण करने और नियमानुसार कार्रवाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉलोनी में नियमित रूप से हूपर जाएं, इसकी मॉनीटरिंग की जाए। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, उपायुक्त प्रियवृत सिंह चारण और रवि कुमार गोयल सहित जोन के अभियंता मौजूद रहे।
ये भी कहा
-सडक़ पर कचरा फेंकने वाले लोगों के फोटो खींचे और उनके चालान करें।
-सार्वजनिक स्थानों और दीवारों पर अवैध रूप से लगे होर्डिंग हटाए जाएं।
-मिट्टी व मलबा तत्काल उठवाकर डम्पिंग यार्ड भिजवाया जाए।
-सडक़ों के पेचवर्क को जल्द पूरा किया जाए।