Railway Big Gift : रेलवे का बड़ा तोहफा। रेलवे ने वाया जयपुर होकर गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही आज से बदले रूट से दो ट्रेनें चलेंगी। पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस के बारे में आया नया अलर्ट।
Railway Big Gift : रेलवे का बड़ा तोहफा। ट्रेनों में बढ़ रहे अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे ने वाया जयपुर होकर गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 मई से 25 जून तक (06 ट्रिप) गुवाहाटी से प्रत्येक बुधवार शाम 6.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर शाम 4 बजे पहुंचेगी। यहां से 10 मिनट बाद रवाना होकर शनिवार अलसुबह 3:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। इधर, श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल 25 मई से 29 जून तक (6 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रत्येक रविवार दोपहर 1.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11.40 बजे पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर बुधवार रात 12.25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
पश्चिम रेलवे के उमरदाशी-छापी स्टेशन के मध्य ब्रिज संख्या 887 पर तकनीकी कार्य की वजह से मंगलवार को उत्तर पश्चिम रेलवे की दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को दिक्कत होगी। मंगलवार को गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी ट्रेन व अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-पालनपुर होकर संचालित होगी।
पूर्व तटीय रेलवे मेरामण्डली-हिन्डोल रोड ट्रैक के मेरामण्डली स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर-पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस समेत अन्य दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 16 अप्रेल को पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस व 19 अप्रेल को जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का संचालन प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा। 16 अप्रेल को पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस, 20 अप्रेल को लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस, 17 व 21 अप्रेल को पुरी-अजमेर एक्सप्रेस, 15 व 17 अप्रेल, अजमेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खोरधा रोड-बमर-विजयनगरम्-टिटिलागढ़-लखौली होकर संचालित होगी।