Railway Gift : रेलवे का तोहफा। पुष्कर मेले के लिए अजमेर से पुष्कर के बीच आज से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
Railway Gift : रेलवे का तोहफा। पुष्कर मेले के मद्देनजर यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे ने अजमेर से पुष्कर के बीच तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने बताया कि अजमेर-पुष्कर-अजमेर स्पेशल ट्रेन 12 से 15 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन अजमेर से सुबह 9.30 रवाना होकर सुबह 10.40 बजे पुष्कर पहुंचेगी।
रेलवे के अफसरों के अनुसार पुष्कर से यह ट्रेन दोपहर 12.20 बजे रवाना होकर अजमेर पहुंचेगी। दूसरी, अजमेर-पुष्कर-अजमेर स्पेशल ट्रेन भी 12 से 15 नवंबर तक अजमेर से दोपहर एक बजे रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे पुष्कर पहुंचेगी। पुष्कर से यह ट्रेन शाम चार बजेे रवाना होकर शाम 5.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसके अलावा 13 से 14 नवंबर के बीच भी पुष्कर-अजमेर स्पेशल ट्रेन चलेगी। जो पुष्कर से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर दोपहर 12.20 बजे अजमेर पहुंचेगी।
अजमेर रेल मंडल में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से पुष्कर मेले के लिए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अजमेर-पुष्कर अजमेर (3 जोड़ी) स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।