Good News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 650.11 करोड़ की स्वीकृति जारी की है। जिससे राजस्थान के इन जिलों में 1265 विकास कार्य किए जाएंगे। जानें कहां-कहां ...
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश में 650.11 करोड़ की लागत के 1265 कार्यों को मंजूरी प्रदान की है। इसमें सड़कों व पुलियाओं की मरम्मत व जीर्णोद्धार तथा नवीन कार्यों के लिए यह स्वीकृति प्रदान की गई है।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, ब्यावर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, डीडवाना, डूंगरपुर , हनुमानगढ़, जयपुर ग्रामीण, जालोर, झालावाड़, जोधपुर ग्रामीण, करौली, खेरथल, कोटा पाली, प्रतापगढ़ और सांचौर में लगभग 419 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से 960 नवीन सड़कों के कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
इसी प्रकार प्रतापगढ़ राजसमंद, सिरोही, टोंक, सलूम्बर, उदयपुर ग्रामीण, और उदयपुर शहर में 230.24 करोड़ की लागत के 305 कार्य मरम्मत हेतु स्वीकृत किए गए हैं।
वहीं, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 206.35 करोड़ की लागत के 52 अटल प्रगति पथों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। जो अटल प्रगति पथ किशनगढ़, पुष्कर, सोजत, जैतारण, मांडल, डीडवाना, डेगाना, मेड़ता, शाहपुरा बनेड़ा, गढ़ी, घाटोल, पचपदरा, सिवाना, बाड़मेर, राजाखेड़ा, हिण्डौन, रतनगढ़, चौमूं, सुजानगढ़, तारानगर, नोहर, पिलानी, सूरजगढ़, दांतारामगढ़, शाहपुरा, झोटवाड़ा, आमेर, झालरापाटन, डीग, पीपल्दा, लालसोट, सिकराय, खण्डार, बाली, सोजत, भोपालगढ़, ओसियां, बिलाड़ा, लूणी, जालोर एवं रेवदर विधानसभा क्षेत्रों के गांवों के लिए स्वीकृत किए गए हैं।