6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan New Districts: क्या राजस्थान में बनाए जाएंगे और नए जिले? अशोक गहलोत ने CM भजनलाल से की डिमांड

Ashok Gehlot on New Districts: 17 नए जिलों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान पर अशोक गहलोत ने पलटवार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के बनाए 17 नए जिलों को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 'हरियाणा में हर 40 किमी पर नया जिला है। अभी और जिले बनाए जाने चाहिए।'

गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में RAS अधिवेशन में नए जिले बनाने को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाने साधते हुए कहा था कि 'एक जिले पर कितना पैसा खर्च होता है, कितने संसाधन चाहिए उस पर चिंतन तो करना चाहिए था। बिना सोचे-समझे जिलों का फैसला लिया गया था।'

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 17 नए जिलों को लेकर आया बड़ा अपड़ेट, ये 7 जिले हो सकते है रद्द! जानें पूरी गणित

सरकार की खुद की पॉलिसी होनी चाहिए- गहलोत

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि 'सरकार की खुद की पॉलिसी होनी चाहिए कि किस तरह जिलों को मैनेज करते हैं। छोटा या बड़ा जिला हो इससे क्या फर्क पड़ता है। हरियाणा में हर 40 किमी पर नया जिला है। हमारी सरकार में छोटे जिले बनाने का प्रयोग किया गया था। अभी और जिले बनाए जाने चाहिए।'

यह भी पढ़ें : RPSC के 3 पूर्व अध्यक्षों पर लगे गंभीर आरोप, किरोड़ी लाल ने CMO से लगाई ये गुहार