
राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के बनाए 17 नए जिलों को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 'हरियाणा में हर 40 किमी पर नया जिला है। अभी और जिले बनाए जाने चाहिए।'
गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में RAS अधिवेशन में नए जिले बनाने को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाने साधते हुए कहा था कि 'एक जिले पर कितना पैसा खर्च होता है, कितने संसाधन चाहिए उस पर चिंतन तो करना चाहिए था। बिना सोचे-समझे जिलों का फैसला लिया गया था।'
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि 'सरकार की खुद की पॉलिसी होनी चाहिए कि किस तरह जिलों को मैनेज करते हैं। छोटा या बड़ा जिला हो इससे क्या फर्क पड़ता है। हरियाणा में हर 40 किमी पर नया जिला है। हमारी सरकार में छोटे जिले बनाने का प्रयोग किया गया था। अभी और जिले बनाए जाने चाहिए।'
Published on:
24 Sept 2024 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
