जयपुर

राजस्थान में 15 साल बाद फिर शुरू होगा NTT कोर्स, अब होगी प्री-प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती, जानें कहां-कितनी हैं सीटें

Rajasthan NTT Start : राजस्थान में 15 वर्षों से बंद पड़ा नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी) कोर्स अब फिर शुरू होगा। एनटीटी पाठ्यक्रम का नया नाम डीपीएसइ (डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन) रखा गया है। जानें कहां-कितनी हैं सीटें।

less than 1 minute read

Rajasthan NTT Start : राजस्थान में 15 वर्षों से बंद पड़ा नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी) कोर्स अब फिर शुरू होगा। राजस्थान सरकार ने कोर्स शुरू करने के लिए सभी 34 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) को अनुमति दे दी है। अब डाइट की ओर से एनसीइटी से कोर्स के लिए अनुमति ली जाएगी। इसके बाद डाइट प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा। प्रत्येक डाइट में इस कोर्स की 50 सीटें होंगी। यह कोर्स डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन (डीपीएसइ) के नाम से संचालित किया जाएगा।

शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए डीपीएसइ को किया शुरू

दरअसल, नई शिक्षा नीति में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय स्कूल और पीएमश्री स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं का संचालन भी शुरू हो गया है। इन स्कूलों में प्री-प्राइमरी के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं। इन शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार की ओर से एनटीटी पाठ्यक्रम (नया नाम डीपीएसइ) को शुरू किया जा रहा है।

अब स्कूलों की बाल वाटिकाओं को मिलेंगे शिक्षक

एनटीटी शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव विष्णु शर्मा ने बताया कि विभाग ने 15 साल बाद फिर से एनटीटी कोर्स शुरू किया है। इससे राज्य के स्कूलों की बाल वाटिकाओं को शिक्षक मिलेंगे।

Published on:
02 May 2025 08:52 am
Also Read
View All

अगली खबर