6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : पदोन्नत दिव्यांग शिक्षकों पर आया नया अपडेट, शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश

Rajasthan News : पदोन्नत दिव्यांग शिक्षकों के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने एक आदेश जारी किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Sikar Promoted Disabled Teachers New Update Rajasthan Education Department Big Order

Rajasthan News : शिक्षा विभाग में पदोन्नत हुए दिव्यांग व्याख्याताओं की स्कूल में पदस्थापन से पहले मेडिकल बोर्ड से जांच होगी। बोर्ड उनकी दिव्यांगता के साथ उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र की भी जांच करेगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी किया है।

मेडिकल बोर्ड से जांच के बाद ही होगा कार्यग्रहण

आदेश में बताया गया है कि प्राध्यापक स्कूल शिक्षा के विभिन्न विषयों की 2021-22 और 22-23 की डीपीसी में चयनित अभ्यर्थियों को पदोन्नति के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद पदस्थापन के आदेश जारी किए गए थे। इसमें दिव्यांग कार्मिकों के कार्य ग्रहण के संबंध में जारी निर्देशों में संशोधन किया गया है। अब संबंधित संस्था प्रधान दिव्यांग शिक्षकों को कार्यग्रहण करवाने से पहले सीबीईओ, सीडीईओ व सीएमएचओ से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित होने के लिए पाबंद करेंगे। कर्मचारियों की दिव्यांगता व उनके प्रमाण पत्रों की जांच मेडिकल बोर्ड से होने की बाद ही उन्हें कार्यग्रहण करवाया जा सकेगा।

इन्हें मिलेगी छूट

निदेशक के आदेश के मुताबिक मेडिकल बोर्ड से जांच सभी दिव्यांग शिक्षकों की नहीं होगी। जो शिक्षक पूरी तरह से नेत्रहीन या दृष्टिहीन है उन्हें इससे छूट होगी। जिन कर्मचारियों की नियुक्ति भी दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर हुई है, उन्हें भी मेडिकल बोर्ड के सामने पेश नहीं होना होगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पदोन्नत प्रधानाचार्य की ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू, शिक्षा विभाग की रिक्त पदों की सूची देख उड़े होश

यह भी पढ़ें : Food Security Scheme : राजस्थान में 13 लाख आवेदन लंबित, शासन-प्रशासन परेशान, कैसे करें निस्तारण

यह भी पढ़ें : राजस्थान के किसानों के लिए एक नई योजना, भजनलाल सरकार देगी 30 हजार की सब्सिडी