Rajasthan News : राजस्थान के सभी 305 निकायों के लिए नई व्यवस्था। स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश में ‘मिल एंड फिल’ नीति लागू कर दी है। जानें इस नीति से जनता को क्या फायदा मिलेगा।
Rajasthan News : राजस्थान के सभी 305 शहरों (नगरीय निकाय) में भी ऊंची सड़क और नीचे मकान की समस्या अब दूर होगी। नगरीय विकास विभाग के बाद अब स्वायत्त शासन विभाग ने भी सड़क की मौजूदा परत हटाए बिना डामर या कंक्रीट की नई परत बिछाने पर रोक लगा दी है। इससे मकान और सड़क का लेवल हमेशा एक जैसा बना रहेगा।
विभाग ने सड़कों के नवीनीकरण के लिए तत्काल प्रभावी से ‘मिल एंड फिल’ नीति लागू कर दी है। जो सड़क उखाड़ी जाएगी, उसके मैटेरियल को सड़क निर्माण में रि-यूज किया जाएगा।
सड़कों की ऊंचाई बढ़ने के कारण जलभराव की समस्या बढ़ती जा रही है। खासकर उन उन कॉलोनियों में राहत मिलेगी जो 20-30 साल पहले बसी थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में हिदायत दी थी।
सड़कों की मिलिंग यानी पुरानी परत को मशीन से हटाकर उसी डामर को दोबारा उपयोग में लिया जाएगा। इससे सड़क की ऊंचाई नहीं बढ़ेगी, साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और वित्तीय बचत भी हो सकेगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी ऐसे ही कई सर्कुलर जारी कर चुकी है, जिसमें इस तकनीक को बढ़ावा दिया गया है।