9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Recruitment Exams : राजस्थान में अगस्त से दिसम्बर तक होंगी 139 भर्ती परीक्षाएं, जानें नाम

RPSC Recruitment Exams : राजस्थान लोक सेवा आयोग के भर्ती कैलेंडर के अनुसार अगस्त से दिसम्बर तक 139 परीक्षाएं होंगी। जानें नाम और कब होगी ये परीक्षाएं।

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC 139 recruitment exams will be held from August to December know the names

फाइल फोटो पत्रिका

RPSC Recruitment Exams : राजस्थान लोक सेवा आयोग के भर्ती कैलेंडर के अनुसार अगस्त से दिसम्बर तक 139 परीक्षाएं होंगी। जनवरी से जुलाई के पहले पखवाड़े तक 20 भर्ती परीक्षाएं हो चुकी हैं। बीते दिसम्बर में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 162 परीक्षाओं का भर्ती कैलेंडर जारी किया था। इसमें जनवरी से दिसम्बर तक की परीक्षाएं शामिल हैं। कैलेंडर के मुताबिक जनवरी से जुलाई के पहले पखवाड़े तक 20 परीक्षाएं कराई गई हैं। अब इस माह 29 से 30 जुलाई तक तीन परीक्षाएं होनी हैं।

अगस्त से दिसम्बर की परीक्षाएं

1- एनालिस्ट कम प्रोग्रामर परीक्षा : 20 अगस्त।
2- सीनियर टीचर : 7 से 12 सितम्बर।
3- प्रोटेक्शन ऑफिसर: 13 सितम्बर।
4- भू वैज्ञानिक परीक्षा : 31 अगस्त।
5- सहायक अभियंता संयुक्त प्रति.परीक्षा : 28 सितम्बर।
6- सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा : 12 अक्टूबर।
7- एसआइ (दूरसंचार) : 9 नवम्बर।
8- असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतियोगी परीक्षा : 1 से 12, 15 से 19 दिसम्बर, 22 से 24 दिसम्बर।

2026 में होंगी ये परीक्षाएं

1- सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर (1015 पद) परीक्षा-5 अप्रेल।
2- पशु चिकित्सा अधिकारी (1100 पद), सहायक कृषि अभियंता (281 पद)- 19 अप्रेल।
3- प्राध्यापक एवं कोच (3225 पद)-31 मई से 16 जून।
4- वरिष्ठ अध्यापक (6500 पद)-12 से 18 जुलाई।