जयपुर

Rajasthan: 1 सितंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र, 3 विधेयक प्रवर समितियों में अटके, पेश करना सरकार के लिए चुनौती

राजस्थान विधानसभा सत्र 1 सितंबर से शुरू होगा। सरकार तीन विधेयक लाना चाहती है, जो प्रवर समितियों में अटके हैं। 21-24 अगस्त की बैठकों में फैसला नहीं हुआ तो इन्हें पेश करना मुश्किल होगा। भू-राजस्व व भू-जल प्रबंधन विधेयक भी लंबित हैं।

less than 1 minute read
Aug 18, 2025
Rajasthan Assembly (Patrika Photo)

जयपुर: राजस्थान विधानसभा का सत्र 1 सितंबर से शुरू होगा। इस सत्र में सरकार तीन अहम विधेयक पेश करना चाहती है, जो इस समय प्रवर समितियों के पास विचाराधीन हैं। नियमों के अनुसार, इन विधेयकों को सदन में रखने से पहले प्रवर समितियों द्वारा संशोधन और सुझाव देना आवश्यक है, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।


जानकारी के मुताबिक, प्रवर समितियों की बैठकें 21 से 24 अगस्त तक प्रस्तावित हैं। यदि इन बैठकों में भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो आगामी सत्र में इन विधेयकों को लाना सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा सत्र की तैयारियां तेज, 1 सितम्बर से शुरू होगा सत्र, होगी सर्वदलीय बैठक


भू राजस्व संशोधन विधेयक भी शामिल


सदन में पहले पेश किए जाने के बाद इन्हें प्रवर समितियों को भेजा गया था। इनमें राजस्थान भू राजस्व संशोधन विधेयक भी शामिल है। वहीं, राजस्थान भू-जल प्रबंधन एवं प्राधिकरण विधेयक, 2004 को लेकर स्थिति और जटिल है। यह विधेयक सबसे पहले जुलाई 2023 में सदन में लाया गया था, लेकिन उसी दौरान इसे प्रवर समिति को सौंप दिया गया। इसके बाद मार्च 2024 में भी इसे दोबारा प्रवर समिति को भेजा गया। लगातार लंबित रहने से इस विधेयक पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है।


बैठकों में संशोधन पूरा नहीं


ऐसे में यदि समितियों ने अगस्त की बैठकों में संशोधन पूरा नहीं किया, तो सरकार का मानसून सत्र में इन विधेयकों को लाना मुश्किल होगा। इससे सरकार के विधायी एजेंडे पर सीधा असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव पर विवाद: हाईकोर्ट ने सरकार से क्यों जताई नाराजगी? पूछा- ‘NSUI-ABVP पर बैन क्यों नहीं?’

Published on:
18 Aug 2025 08:16 am
Also Read
View All

अगली खबर