Rajasthan News : राजस्थान कैबिनेट की 8 मार्च को बैठक होगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह बैठक शाम 4 बजे होगी।
Rajasthan News : राजस्थान कैबिनेट की 8 मार्च को बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे। कल यानि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है।
राज्य कैबिनेट की बैठक आठ मार्च को होगी। महिला दिवस के दिन सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में महिलाओं से जुड़ी बड़ी घोषणाओं पर मुहर लग सकती है। बैठक का एजेंडा अभी तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पिछले तीन दिनों से महिलाओं के अलग-अलग समूहों से चर्चा कर फीडबैक भी ले रहे हैं।
इससे पूर्व 8 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज में महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद राजस्थान मंडपम में कैबिनेट की बैठक की थी। इस बैठक में सीएम भजनलाल ने कई बड़े एलान किए थे।