Rajasthan News : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान। राजस्थान में भी शीघ्र ही कांग्रेस की ऐतिहासिक धरोहर को बयां करने वाले नव इंदिरा भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा।
Rajasthan News : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान। राजस्थान में भी शीघ्र ही कांग्रेस की ऐतिहासिक धरोहर को बयां करने वाले नव इंदिरा भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा। दिल्ली में आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने 140 बरसों के गौरवशाली इतिहास के साथ एक नए भवन 'इंदिरा भवन' में प्रवेश किया। इस पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश की आज़ादी से लेकर सशक्त भारत निर्माण में अमिट योगदान देने वाले महान नेताओं के दल कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन पर समस्त कांग्रेसजनों को बधाई।
गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया अकांउट X पर लिखा कि समृद्ध विरासत और विज़न के प्रतीक कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की गरिमामयी उपस्थिति में उद्घाटन किया। कांग्रेस की 140 वर्ष की गौरवगाथा को संजोए 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन पर ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनना एक कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर गौरवान्वित होने का क्षण है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा मेरा पूर्ण भरोसा है कि 'इंदिरा भवन' हर वर्ग की आवाज़ को ताकत देकर देश में न्याय के संकल्प को साकार करने एवं भारत के सुनहरे भविष्य की कहानी लिखने का केंद्र बनेगा। राजस्थान में भी शीघ्र ही कांग्रेस की ऐतिहासिक धरोहर को बयां करने वाले नव 'इंदिरा भवन' के निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा।
नयी दिल्ली में कांग्रेस का अब नया ठिकाना 'इंदिरा भवन' बना है। कांग्रेस के इस नए दफ्तर का पता 9A, कोटला रोड है। कांग्रेस के 140 साल के इतिहास में यह एक अहम पड़ाव माना जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के दिल्ली में नए मुख्यालय का उद्घाटन सोनिया गांधी ने किया। इंदिरा भवन को लगभग 242 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।