जयपुर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आकर्षित करेंगे राजस्थान के ‘दरबारी टेंट’, 5 स्टार होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं; जानिए क‍ितना होगा क‍िराया

Kumbh Mela: संगम की रेती पर टेंट सिटी में श्रद्धालुओं को रुकने के लिए जयपुर सहित मारवाड़ के अन्य जिलों से टेंट व्यापारी टेंट बेस्ड कॉटेज तैयार कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Dec 13, 2024
demo image

हर्षित जैन
जयपुर। प्रयागराज में महाकुंभ की शुुरुआत अगले महीने से होगी। कुंभ नगरी की चार तहसील और 67 गांवों को मिलाकर छह हजार हेक्टेयर में राजस्थानी झलक भी देखने को मिलेगी। 45 दिवसीय इस आयोजन में जयपुर सहित पूरे राजस्थान से 20 लाख से अधिक लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे। संगम की रेती पर टेंट सिटी में श्रद्धालुओं को रुकने के लिए जयपुर सहित मारवाड़ के अन्य जिलों से टेंट व्यापारी टेंट बेस्ड कॉटेज तैयार कर रहे हैं।

इनमें तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम, जलपान सहित अन्य सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। टेंट व्यापारी डॉ. रवि जिंदल और नितेश शर्मा ने बताया कि टेंटों के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इनका किराया पांच हजार रुपये लेकर करीब 70 हजार रुपए तक है। इनमें तीर्थयात्री घर जैसी सुख सुविधाओं का अनुभव ले सकेंगे।

खास-खास

मेलेमें लगभग 30% टेंट का कार्य राज्य के व्यापारी कर रहे हैं।
राज्य के दो हजार से अधिक व्यापारी दे रहे हैं सेवा।
विला,महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉर्मेटरी की सुविधा रहेगी।
एक रात रुकने के लिए 1500 से 35 हजार रुपये तक किराया।

विशेष 3 शाही स्नान

पहला: 14 जनवरी (मकर संक्रांति)
दूसरा: 29 जनवरी (मौनी अमावस्या)
तीसरा: दो फरवरी (बसंत पंचमी)

Published on:
13 Dec 2024 07:55 am
Also Read
View All

अगली खबर