जयपुर

Rajasthan Facility : राजस्थान में ई-पंजीयन की नई व्यवस्था शुरू, अब ऑनलाइन हो सकेगी रजिस्ट्री, जानिए और क्या हैं फायदे

Rajasthan Facility : राजस्थान सरकार ने ई-पंजीयन की नई व्यवस्था शुरू की है। राज्य में ई-पंजीयन नियमों को मंगलवार से लागू कर दिया गया है। अब ऑनलाइन दस्तावेज की रजिस्ट्री हो सकेगी।

less than 1 minute read
सीएम भजनलाल शर्मा। फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Facility : राजस्थान में ई-पंजीयन के नियम लागू होने से अब दस्तावेजों की रजिस्ट्री ऑनलाइन कराई जा सकेगी। इससे जहां 24 घंटे रजिस्ट्री हो सकेगी, वहीं कहीं से कराई जा सकेगी। रजिस्ट्री के लिए समय का स्लॉट भी ऑनलाइन बुक कराया जा सकेगा। रजिस्ट्री व्यक्ति को ई-मेल पर मिलेगी, वहीं भू राजस्व रिकॉर्ड में बदलाव के लिए एक कॉपी तहसीलदार कार्यालय भी जाएगी।

वित्त विभाग ने पंजीयन संबंधी कानून में किए गए संशोधनों को मंगलवार से लागू कर दिया, वहीं राजस्थान ई-पंजीयन नियमों को भी मंगलवार से लागू कर दिया। नियमों में ई-पंजीयन से संबंधित शब्दों की व्याख्या की गई है। इन नियमों के लागू होने के साथ ही अब पंजीयन के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं रहेगी। दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर पंजीयन विभाग आपत्ति भी ऑनलाइन भी बता देगा। रजिस्ट्री मंजूर होने पर उसे संबंधित व्यक्ति के ई-मेल पर भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime : अध्यापिका को दिनदहाड़े तलवार से काट डाला था, 5 महीने बाद पकड़ा गया हत्यारोपी, पढ़ें रूह कंपाने वाली क्राइम स्टोरी

पहचान ऐसे होगी : दस्तावेज पर होगा वेरिफिकेशन का ग्रीन टिक

ऑनलाइन रजिस्ट्री वाले दस्तावेज पर वेरिफिकेशन का ग्रीन टिक होगा, जिससे उसके असली होने की पहचान की जा सकेगी। इसके अलावा तहसील कार्यालय के रिकॉर्ड से भी रजिस्ट्रीशुदा भूमि की सत्यता का सत्यापन किया जा सकेगा।

ई-पंजीयन की व्यवस्था से बदलेगी धारणा

आम धारणा बन चुकी है कि पंजीयन कार्यालयों में रिश्वतखोरी का चलन है, ई-पंजीयन की व्यवस्था से इस धारणा को भी बदला जा सकेगा। इसके अलावा रिकॉर्ड भी सब ऑनलाइन हो जाएगा, जिससे रिकॉर्ड की ऑनलाइन जानकारी मिल सकेगी। अब छुट्टी के दिन या रात को भी रजिस्ट्री हो सकेगी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Tourism : राजस्थान में पर्यटकों के लिए जल्द लांच होगा AI वाला टूरिज्म मोबाइल ऐप, खाटू श्याम पर दीया कुमारी ने कही बड़ी बात

Published on:
03 Dec 2025 07:22 am
Also Read
View All

अगली खबर