Rajasthan Education Department : राजस्थान के शिक्षा विभाग का अचानक आया बड़ा आदेश। जयपुर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से अधिशेष हुए शिक्षकों के पदस्थापन आदेश पर गुरुवार अचानक शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी।
Rajasthan Education Department : राजस्थान के शिक्षा विभाग का अचानक आया बड़ा आदेश। जयपुर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से अधिशेष हुए शिक्षकों के पदस्थापन आदेश पर गुरुवार अचानक शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी।
लेवल प्रथम और द्वितीय के करीब 700 शिक्षकों को गुरुवार को दूसरे स्कूलों में कार्यग्रहण करना था। इन शिक्षकों के पदस्थापन आदेश एक दिन पहले ही बुधवार को शिक्षा विभाग ने जारी किए थे। लेकिन गुरुवार सुबह कार्यग्रहण करने से पहले ही शिक्षा निदेशक के मौखिक आदेश जारी कर पदस्थापन पर रोक लगा दी। आदेश के बाद स्कूल प्रिंसिपल ने शिक्षकों को कार्यग्रहण कराने से मना कर दिया। इसके बाद शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया।
राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव को ज्ञापन भेजकर अधिशेष हुए शिक्षकों के कार्यग्रहण पर रोक लगाने के निर्देश का कड़ा विरोध किया है।
महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम एवं अन्य राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पदस्थापन के बाद अधिशेष हुए शिक्षकों और प्राचार्यों ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। शिक्षा विभाग ने अधिशेष शिक्षकों को स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने के लिए 24 जुलाई की अंतिम तिथि तय की थी। इस निर्देश के अनुसार, करीब 5000 शिक्षक, जिनमें 380 प्राचार्य भी शामिल हैं, ने 23 और 24 जुलाई को विभिन्न विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण किया।