जयपुर

राजस्थान के एक्सपोर्टर्स की हो सकती है बल्ले-बल्ले, 20 फीसदी बढ़ सकता है निर्यात, पर कैसे, जानें

Rajasthan News : राजस्थान के एक्सपोर्टर्स की बल्ले-बल्ले हो सकती है। पूरे प्रदेश का 20 फीसदी निर्यात बढ़ सकता है। अगर एयर कनेक्टिविटी बढ़ जाए। पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स की कमी के चलते दिक्कत आ रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

2 min read

Rajasthan News :राजस्थान के गुलाबीनगरी जयपुर सहित प्रदेशभर के एक्सपोर्टर्स को एयर कनेक्टिविटी का अभाव खटक रहा है। उनका कहना है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स बढ़ें तो पर्यटन के साथ प्रदेश से निर्यात भी बढ़ सकता हैै। उनका दावा है कि एयर कनेक्टिविटी बढ़ने पर जयपुर सहित विभिन्न जिलों से स्टोन, ज्वैलरी, गारमेंट, हैंडीक्राफ्ट जैसे उत्पादों का निर्यात 20 फीसद तक बढ़ सकता है। जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल वन को अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए रिजर्व कर दिया है, यानी यहां से विदेश यात्रा पर जाने वाले यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे। पहले यही एकमात्र टर्मिनल हुआ करता था, जहां केवल कार्गो का काम होता था। टर्मिनल वन को फिर से केवल इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए खोल देने से यात्रियों का आना-जाना ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा, लेकिन मुख्य मुद्दा जयपुर से एयर कनेक्टिविटी बढ़ने का है।

नए उत्पादों का निर्यात संभव

एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से प्रदेश के नए निर्यातकों को फायदा होगा। परिधान, ज्वैलरी व हैंडीक्राट के साथ ही यहां से खिलौने, मेटल, होम डेकोर जैसे नए सेक्टर में भी निर्यात बढ़ेगा। इनकी मांग लैटिन अमरीकी देशों में ज्यादा है, जिनमें चिली, कोलंबिया, इक्वेडोर, साउथ जार्जिया, उरूग्वे, कोस्टारिका जैसे देश शामिल हैं।

ये देश अब भी दूर

जयपुर से फिलहाल मस्कट, शारजाह, दुबई, अबू धाबी, कुआलालंपुर और बैंकॉक तक हवाई संपर्क है, लेकिन यहां से कारोबारियों का यूरोप, अमरीका, अफ्रीकी देशों के साथ-साथ जापान, सिंगापुर, हांगकांग, चीन, वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, रूस, कजाकिस्तान जैसे देशों में आना-जाना रहता है। इन देशों तक सीधी उड़ान नहीं होने से अभी दिल्ली या मुंबई होकर यात्रा करनी पड़ती है।

ये बोले कारोबारी….

सीधी फ्लाइट नहीं, लगता है अधिक वक्त - मार्बल निर्यातक

मार्बल निर्यातक सुरेंद्र जैन ने कहा राजस्थान से स्टोन एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए टर्की, वियतनाम, जर्मनी, इटली जैसे देशों के लिए जयपुर से सीधी लाइट होनी चाहिए। इन देशों के लिए दिल्ली से लाइट पकड़ने के लिए 12 से 16 घंटे खराब होते हैं।

अमरीका के लिए जयपुर से सीधी फ्लाइट नहीं - एनआरआई आशीष बंसल

एनआरआई आशीष बंसल ने कहा कि अभी अमरीका के किसी शहर के लिए जयपुर से सीधी फ्लाइट नहीं है। नए टर्मिनल पर इमिग्रेशन के साथ यूएस के लिए सीधी लाइट की जरूरत है, अभी अमेरिका से जयपुर आने के लिए मुंबई उतरना पड़ता है, फिर जयपुर के लिए फ्लाइट लेनी पड़ती है।

निर्यात : मिलेगी गति

उत्पाद - बाजार - मूल्य वृद्धि

1- परिधान - 4000 - 15-20 फीसद।
2- हैंडीक्राट - 8000 - 10-15 फीसद।
3- ज्वैलरी - 9000 - 20-25 फीसद।
*राशि करोड़ रुपए में ।

Published on:
09 Nov 2024 12:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर