Rajasthan News : राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में संविदा शिक्षक को 9 माह से वेतन नहीं मिला है। संविदा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
Rajasthan News : संविदा शिक्षकों पर नया अपडेट। प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में संविदा शिक्षक 9 माह से वेतन को तरस रहे हैं। कॉलेज आयुक्तालय की ओर से इन शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। इससे संविदा शिक्षकों में आक्रोश है।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे संविदा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि सरकार ने 2008 में संविदा शिक्षकों को कॉलेजों में लगाया था। कॉलेजों में स्थायी शिक्षकों की कमी के बीच संविदा शिक्षक छात्रों को पढ़ा रहे हैं। लेकिन बीते 9 माह से अचानक वेतन बंद कर दिया। कई शिक्षक घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर सेवाएं दे रहे हैं।
नौ माह से रुके वेतन को लेकर एक शिक्षक संगठन ने मांग की है कि अगर समय पर वेतन नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।