6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का बढ़ेगा दायरा, जल्द मिलेगी खुशखबरी

Chief Minister Free Medicine Scheme : राजस्थान सरकार से संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का सुदृढीकरण करने के साथ ही इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Government Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Scope will increase Good News Received Soon

CM Free Medicine Scheme : खुशखबर। मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में और दवा को सम्मिलित करने की योजना बन रही है। राजस्थान सरकार से संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का सुदृढ़ीकरण करने के साथ ही इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। उपचार के लिए औषधियो का दायरा बढ़ाने के उद्देश्य से तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को प्रबंध निदेशक RMSCL नेहा गिरि की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में हुआ मंथन

बैठक में आवश्यक दवा सूची में नवीन औषधियों को शामिल करने, पूर्व से उपलब्ध औषधियों की श्रेणी परिवर्तन किए जाने से संबंधित निर्णय लिए गए। बैठक में विभिन्न रोगों के उपचार के लिए जरूरी औषधियों को आवश्यक दवा सूची में शामिल करने पर विचार किया गया। बैठक में उपस्थित चिकित्सा एवं फार्मा विशेषज्ञों ने दवाओं की उपलब्धता, आवश्यकता, आपूर्ति आदि के बारे में सुझाव दिए।

यह भी पढ़ें :राजस्थान सरकार ने दिया सिन्धी समाज को तोहफा, सिन्धु दर्शन यात्रा के लिए मिलेंगे 15 हजार की आर्थिक सहायता

जल्द ही नवीन औषधियों को आवश्यक दवा सूची में किया जाएगा शामिल

नेहा गिरि ने बताया कि बैठक में 390 औषधियों का परीक्षण किया गया। बैठक में हुए निर्णयों के अनुरूप जल्द ही नवीन औषधियों को आवश्यक दवा सूची में शामिल किया जाएगा। इससे रोगियों को निकट के चिकित्सा संस्थान पर अधिक से अधिक औषधियां उपलब्ध हो सकेंगी।

यह भी पढ़ें :राइजिंग राजस्थान समिट से पहले सीएम का बड़ा एलान, भजनलाल ने आज लिया पहला संकल्प, जानें क्यों

मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी दवा योजना के लिए है 2,122 करोड़ का बजट

मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी दवा योजना के तहत प्रतिदिन लगभग 4.50 लाख मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। ई-औषधि सॉफ्टवेयर के माध्यम से दवाओं आपूर्ति, वितरण एवं संधारण की मजबूत व्यवस्था लागू की गई है। योजना में वर्तमान में 1240 दवाइयां, 428 सर्जिकल्स एवं 156 सूचर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के लिए 2,122 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें :हनुमानगढ़ की जनता के लिए खुशखबर, फ्लैट-भूखंड का सपना होगा पूरा, ढाई लाख रुपए मिलेगी सब्सिडी

यह भी पढ़ें :Railway : रेलवे का नया फैसला, अजमेर-भागलपुर ट्रेन का बदला नाम