जयपुर

Gurjar Mahapanchayat : जवाहर सिंह बेढम की अपील, गुर्जर समाज अपने प्रतिनिधियों के नाम भेजें, सरकार करेगी बातचीत

Gurjar Mahapanchayat in Rajasthan : राजस्थान में गुर्जर महापंचायत। भरतपुर के बयाना के कारवारी शहीद स्मारक पीलूपुरा पर राजस्थान के गुर्जर समाज की महापंचायत चल रही है। इस महापंचायत पर सवाल उठाते हुए राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कही बड़ी बात।

2 min read
राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम व पीलूपुरा में गुर्जर समाज। (पत्रिका फोटो)

Gurjar Mahapanchayat in Rajasthan : राजस्थान में गुर्जर महापंचायत। भरतपुर के बयाना के कारवारी शहीद स्मारक पीलूपुरा पर राजस्थान के गुर्जर समाज की महापंचायत चल रही है। इस महापंचायत पर सवाल उठाते हुए राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का कहना है, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने गुर्जर समाज की मांगों को लेकर गुर्जर महापंचायत का ऐलान किया है। जबकि भजनलाल सरकार बातचीत के लिए तैयार है। तो फिर महापंचायत की क्या जरूरत है?

मैंने उनसे कहा सरकार बातचीत के लिए तैयार

जवाहर सिंह बेढम ने आगे कहा कि समिति ने 2020 में कांग्रेस सरकार के साथ समझौता किया था। जब कांग्रेस ने समझौता पूरा नहीं किया तो समिति की जिम्मेदारी बनती है कि मौजूदा सरकार से बात करे। कल पंच पटेलों ने मुझे सरकार की तरफ से उनसे मिलने को कहा। मैंने विजय बैंसला से भी फोन पर बात की। मैं गाजीपुर पहुंचा, जहां अस्सी गांवों के पंच पटेल मौजूद थे। मैंने उनसे कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है और समाज के हित में वैधानिक और न्यायोचित कार्रवाई करेगी।

मुझे संदेह है कि इसमें राजनीति हो गई है…

जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि फिर भी कुछ लोग सरकार के खिलाफ बोलने पर आमादा हैं। मुझे संदेह है कि इसमें राजनीति हो गई है। मैं गुर्जर समाज से अपील करता हूं कि वे अपने प्रतिनिधियों के नाम भेजें जो सरकार से बातचीत करना चाहते हैं। सरकार के प्रतिनिधि उनसे बात करेंगे और वैधानिक कार्रवाई करेंगे।

पीलूपुरा गांव में महापंचायत, पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया

पीलूपुरा गांव में महापंचायत को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है। बयाना से हिंडौन की तरफ जाने वाले वाहनों को स्टेट हाईवे से गणेश मोड़ से कलसाड़ा होते हुए महवा (दौसा) और करौली के लिए निकाला जा रहा है। करौली से आने वाले वाहनों को धाधरैन गांव से कलसाड़ा होते हुए भरतपुर की तरफ निकाला जा रहा है।

Updated on:
08 Jun 2025 01:36 pm
Published on:
08 Jun 2025 01:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर