जयपुर

Gur Mandi : मंडियों में नए गुड़ की आवक तेज, जयपुर में थोक से दोगुना चल रहा खुदरा भाव

Gur Mandi : जयपुर की सूरजपोल मंडी में प्रतिदिन चार-पांच ट्रक नए गुड़ की आवक हो रही है। पर गुड़ का खुदरा भाव, थोक भाव से दोगुना चल रहा है।

less than 1 minute read
मंडी में गुड़। फाइल फोटो पत्रिका

Jaggery News : देश की उत्पादक मंडियों में इन दिनों नए गुड़ की आवक शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी उच्च गुणवत्ता वाले गुड़ लिए जानी जाती है। यहां पर वर्तमान में करीब 6 हजार मन गुड़ की दैनिक आवक हो रही हैं। पिछले दिनों मुजफ्फरनगर के आस-पास के इलाकों के कोल्हू संचालकों ने छोटे और मझौले किसानों से 325 रुपए प्रति क्विंटल की खरीद कर गुड़ बनाने का काम शुरू कर दिया था।

जयपुर की सूरजपोल मंडी के कारोबारी मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि मंडी में प्रतिदिन चार-पांच ट्रक नए गुड़ की आवक हो रही है। यहां पर गुड़ के थोक भाव ढैया 43 से 46, पेडी 41 से 43, लड्डू 44 से 46 तथा रसकट 40 से 41 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Army Recruitment : कोटा में आज से 6 नवंबर तक सेना भर्ती, जानें किस दिन राजस्थान के किस जिले की होगी भर्ती

बारिश से गुड़ का उत्पादन प्रभावित

हालांकि मध्य प्रदेश का नया गुड़ अभी शुरू नहीं हुआ है। बारिश के कारण गुड़ का उत्पादन भी पिछले साल की तुलना में कम है।

आवक बढ़ने के बाद गुड़ की कीमतों में आएगी नरमी

कारोबारियों को उम्मीद है कि सर्दी पड़ने के साथ ही गुड़ की खपत में भी इजाफा होगा। आवक बढ़ने के बाद गुड़ की कीमतों में और नरमी आने के संकेत हैं।

कई काउंटरों पर बिक रहा है 100 रुपए प्रति किलो

खुदरा में गुड़ की कीमतें 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक चल रही हैं। हालांकि कई काउंटरों पर स्पेशल गुड़ बताकर 100 रुपए प्रति किलो तक भाव वसूले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Jaipur Fire : जयपुर में राशन की दुकान में भयंकर आग, केरोसिन के फटे ड्रम, मची अफरा-तफरी

Updated on:
30 Oct 2025 10:05 am
Published on:
30 Oct 2025 08:57 am
Also Read
View All

अगली खबर