जयपुर

राजस्थान में इसी साल होंगे निकाय चुनाव, 91 बोर्ड को भंग किए बिना सरकार कराएगी चुनाव

राजस्थान सरकार सभी नगरीय निकायों के चुनाव एक साथ कराने की तैयारी कर रही है।

2 min read
Jul 06, 2025
Photo- Patrika Network

Rajasthan Municipal Elections: राजस्थान सरकार प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के चुनाव एक साथ इसी वर्ष नवम्बर-दिसम्बर में कराने की तैयारी कर रही है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी बाधा 91 निकाय बने हुए हैं। इनका कार्यकाल जनवरी व फरवरी में पूरा होगा। कानूनी रूप से इन निकायों का बोर्ड भंग करना आसान नहीं है। राजनीतिक रूप से भी विरोध की आशंका है। इसलिए सरकार विचार कर रही कि इनका बोर्ड भंग किए बिना चुनाव तो करा लिए जाएं और कार्यकाल पूरा होने के बाद नए बोर्ड का गठन करें। अब इस आधार पर भी होमवर्क किया जा रहा है।

निकायों के चुनाव इसी वर्ष होंगे। जिन निकायों का कार्यकाल जनवरी में पूरा होगा, उनके भी चुनाव एक साथ ही करा लिए जाएंगे। बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने के बाद नए बोर्ड प्रभावी हो जाएगा। इस विकल्प पर विचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में 500 करोड़ का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, 450 अधिकारी और कर्मचारी शामिल; जांच में खुली पोल

-झाबर सिंह खर्रा, स्वायत्त शासन मंत्री

प्रावधान के अनुसार बोर्ड का कार्यकाल पांच साल नीयत है। चुनाव बोर्ड समयावधि से पूर्व कराए जा सकते हैं, लेकिन नया बोर्ड तभी कार्यभार ग्रहण कर सकता है जब पुराने बोर्ड का कार्यकाल खत्म होगा।

-अशोक सिंह, पूर्व विधि परामर्शी और नगरपालिका एक्ट के जानकार

अगस्त से मतदाता सूची का काम

वार्ड पुनर्गठन-परिसीमन का काम जुलाई में पूरा होगा। अगस्त में निर्वाचन आयोग को चुनाव कराने के बारे में बताया जाएगा और मतदाता सूची तैयार की जाएगी।

दो ही स्थिति में भंग हो सकता है बोर्ड

नगर पालिका एक्ट के तहत केवल दो ही स्थिति में बोर्ड भंग किया जा सकता है। यदि नगरपालिका अपने कर्तव्यों की पालना करने में विफल रहे या उसके सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम हो जाए।

  1. नगर निगम: अजमेर व भीलवाड़ा।
  2. नगर परिषद: किशनगढ़, केकड़ी, नागौर, कुचामनसिटी, शाहपुरा, सुजानगढ़, सरदारशहर, फतेहपुर शेखावाटी, बूंदी, झालावाड़, सलूम्बर, प्रतापगढ़, राजसमन्द, डूंगरपुर, सांचौर।
  3. नगर पालिका: विजयनगर, सरवाड़, टोडारायसिंह, मालपुरा, निवाई, देवली, उनियारा, लाडनूं, परबतसर, नावा, मेड़तासिटी, कुचेरा, मूण्डवा, डेगाना, जहाजपुर, माण्डलगढ़, गंगापुर, आसीन्द, गुलाबपुरा, नोखा, देशनोक, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, छापर, बीदासर, रतननगर, तारानगर, राजलदेसर, संगरिया , नोहर, भादरा, रावतसर, पीलीबंगा, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ शेखावाटी, श्रीमाधोपुर, खण्डेला, रींगस, लोसल, नवलगढ़, चिडा़वा, बग्गड़, खेतडी़, मुकुन्दगढ़, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी, पोकरण, सोजतसिटी, सादडी़, बाली, तखतगढ़, रानीखुर्द, खुडाला-फालना स्टेशन, जैतारण, लाखेरी, केशोरायपाटन, नैनवां, कापरेन, इन्द्रगढ़, भवानीमण्डी, पिडावा, अकलेरा, झालरापाटन, फतेहनगर, भीण्डर, कुशलगढ़, कपासन, बेंगू, बड़ीसादड़ी, छोटीसादडी़, देवगढ़, सागवाड़ा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के IPS अफसरों की सूची होगी तैयार, ट्रांसफर और नियुक्ति को दिया जाएगा अंतिम रूप

Updated on:
06 Jul 2025 10:24 am
Published on:
06 Jul 2025 09:26 am
Also Read
View All

अगली खबर