जयपुर

Rajasthan News: पीएम मोदी के बर्थडे पर सीएम भजनलाल आज देंगे ‘छप्पर-फाड़’ सौगातें, जानें किसे क्या ​मिलेगा?

Rajasthan Government: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज प्रदेशवासियों को कई सौगातें देने वाले है।

2 min read
Sep 17, 2024

Jaipur News: जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज प्रदेशवासियों को कई सौगातें देने वाले है। अच्छी बात ये है कि किसी को आसियाना मिलेगा तो किसी को नौकरी। इसके अलावा 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों व परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ में आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। सीएम शर्मा मंगलवार को ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े और मां वाउचर योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं, स्वच्छता अभियान में सामूहिक भागीदारी बढ़ाने के लिए सुबह मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जयपुर में श्रमदान कार्यक्रम भी होगा।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। इसके अलावा वे जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्रियों की मौजूदगी में आयोजित समारोहों में शामिल नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।

5100 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े की शुरुआत और मां वाउचर योजना का शुभारंभ भी करेंगे। लगभग 5100 करोड़ रुपए लागत के 920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। पीएम कुसुम योजना के तहत 5254 करोड़ रुपए की लागत से 608 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा।

एक लाख से ज्यादा लोगों को आवास स्वीकृति पत्र

पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया जाएगा, वहीं 31 हजार लाभार्थी गृह प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर अध्यक्षता करेंगे। वहीं, विधि मंत्री जोगाराम पटेल विशिष्ट अतिथि होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर