6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: राजस्थान में कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इतने दिन में हटेगा तबादलों से बैन!

Rajasthan Govt Employees Transfers: तबादलों का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। भजनलाल सरकार सभी विभागों में तलादलों को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma

सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो: पत्रिका

Rajasthan News: जयपुर। मंत्रियों और विधायकों के दबाव के चलते राज्य सरकार तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। सरकार को अब यह तय करना है कि सभी विभागों से प्रतिबंध हटाए या अभी कुछ में ही। सरकार ऐसा भी कर सकती है कि शिक्षा सहित कुछ विभागों में ही तबादलों पर से प्रतिबंध हटाए। भाजपा सरकार बनने के बाद फरवरी में दस दिन के लिए तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया गया था लेकिन उस समय शिक्षा विभाग में तबादले नहीं किए गए थे।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परीक्षाओं का हवाला देते हुए तबादले नहीं करने का निर्णय किया था। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग में पिछले माह से ही तबादलों को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। यह तैयारी अंतिम चरण में है। अगली कैबिनेट बैठक, जो 18 सितम्बर को हो सकती है। उसमें तबादलों से प्रतिबंध हटाने पर निर्णय हो सकता है। हालांकि, बैठक के बिना भी सरकार तबादलों पर से प्रतिबंध हटा सकती है।

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, भजनलाल सरकार ने जारी किए ये आदेश

सरकार बदली, शिक्षकों को आज भी इंतजार

राज्य सरकार पर तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने को लेकर विधायकों, मंत्रियों, भाजपा संगठन और विधार परिवार से जुड़े लोगों का दबाव आ रहा है। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार ने उनके लोगों के बहुत दूर-दूर स्थानान्तरण किए थे। सरकार बदल गई और दस माह का समय भी हो गया, लेकिन आज भी वे लोग दूर-दूर ही बैठे हैं। पिछले दिनों हुई दो कैबिनेट बैठक में मंत्रियों ने तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया था।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के दौसा में 8 साल बाद छलका ये बांध, ग्रामीणों के खिल उठे चेहरे