Rajasthan News : रेलवे अलर्ट। रेलवे ने अपरिहार्य कारण के चलते हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा व हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा इन दो जोड़ी ट्रेनों के चार फेरे रद्द कर दिए हैं। साथ ही अजमेर- मैसूर ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा।
Rajasthan News : रेलवे अलर्ट। प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालु सचेत हो जाएं। जीहां, यदि आप हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा व हावड़ा-बीकानेर-हावड़ा ट्रेन से प्रयागराज जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। रेलवे ने अपरिहार्य कारण के चलते इन दोनों जोड़ी ट्रेनों के चार फेरे रद्द कर दिए हैं। इस वजह से पहले से बुकिंग करवा चुके यात्रियों को ज्यादा दिक्कत होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार 30 जनवरी को हावड़ा-बीकानेर व एक फरवरी को बीकानेर - हावड़ा, 4 फरवरी को हावड़ा-जोधपुर व 6 फरवरी को जोधपुर- हावड़ा ट्रेन का संचालन प्रारभिक स्टेशन से रद्द रहेगा।
दक्षिण पश्चिम रेलवे के एलियूर स्टेशन पर नॉन इन्टरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस वजह से अजमेर- मैसूर ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अजमेर-मैसूर ट्रेन अजमेर से 2, 16, 21,23 व 28 फरवरी को दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन में सवा से पौने घंटे तक रेगुलेट होगी।