जयपुर

जयपुर बना विश्व का 5वां सर्वश्रेष्ठ शहर, पिंकसिटी ने शाही पहचान और मेहमाननवाजी से जीता दुनिया का दिल

Pink City Jaipur : प्रतिष्ठित ट्रेवल एंड लेजर पत्रिका के रीडर्स सर्वे और वोटिंग में जयपुर को दुनिया के घूमने-देखने लायक टॉप-5 शहरों में शामिल कर पांचवां स्थान दिया गया है।

2 min read
Hawamahal (Image : ANI)

Pink City Jaipur : राजस्थान की पिंकसिटी जयपुर ने एक बार फिर अपनी शाही पहचान और मेहमाननवाजी से दुनिया का दिल जीत लिया है। प्रतिष्ठित ट्रेवल एंड लेजर पत्रिका के रीडर्स सर्वे और वोटिंग में जयपुर को दुनिया के घूमने-देखने लायक टॉप-5 शहरों में शामिल कर पांचवां स्थान दिया गया है। यह सम्मान जयपुर को उसकी राजस्थानी संस्कृति, गुलाबी बाजारों, आलीशान होटलों और शाही किलों के कारण मिला है। पत्रिका ने जयपुर को आइकॉनिक ग्लोबल डेस्टिनेशन की श्रेणी में स्थान दिया है। जयपुर को रीडर्स सर्वे में 91.33 अंक प्राप्त हुए।

ये भी पढ़ें

बीसलपुर बांध से जयपुर शहर के लिए आई अच्छी न्यूज, अब 2 साल तक पानी की कोई चिंता नहीं

प्रीमियम कल्चरल टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में पहचान

इस वैश्विक रैंकिंग के बाद जयपुर प्रीमियम कल्चरल टूरिज्म डेस्टिनेशन बन गया है। यह उपलब्धि इस बात का संकेत है कि दुनिया भर के पर्यटक जयपुर की संस्कृति, विरासत और खानपान से आकर्षित हैं। पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि इस सम्मान से राजस्थान का पर्यटन उद्योग नई ऊंचाइयों को छुएगा।

मेहमान नवाजी से पर्यटक प्रभावित

पत्रिका के सर्वे में यह भी सामने आया कि जयपुर के शाही होटल, विश्वस्तरीय खरीदारी और राजस्थानी संस्कृति ने पर्यटकों को गहराई से प्रभावित किया। सर्वे में सांस्कृतिक अनुभव, स्थानीय खानपान, खरीदारी, आतिथ्य और अविस्मरणीय यात्रा अनुभव जैसे पहलुओं पर जयपुर ने शानदार अंक बटोरे।

जयपुर का विश्व प्रसिद्ध आमेर का किला। फोटो पत्रिका

नए पर्यटन सीजन में दिखेगा असर

यह रैंकिंग 1 सितंबर से शुरू हो रहे नए पर्यटन सीजन पर भी सकारात्मक असर डालेगी।

विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहर-शीर्ष 10 रैंकिंग

सेन मिगुल डे एलेन्डे मैक्सिको
चियांग मेई थाईलैंड
टोक्यो जापान
बैंकॉक थाईलैंड
जयपुर भारत
होई एन वियतनाम
मेक्सिको सिटी मैक्सिको
क्योटो जापान
उबुद बाली
कुजको पेरू।

शहर को मिले उच्च अंक इन पॉइंट्स पर

सांस्कृतिक अनुभव- लोक कला
राजस्थानी खानपान
अविस्मरणीय यात्रा अनुभव
विश्वस्तरीय खरीदारी
मित्रवत स्थानीय लोग
होटल्स में शानदार ठहराव।

ये भी पढ़ें

जयपुर के ज्वेलर्स को 7 साल बाद मिली बड़ी सौगात, एयरपोर्ट पर शुरू हुई हैंड कैरिज सुविधा

Updated on:
22 Jul 2025 11:24 am
Published on:
22 Jul 2025 08:16 am
Also Read
View All
किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो—60 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (31 दिसंबर 2025) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 60 में भेजी गई कहानियों में भविका सुथार, कृति और ​नीलम विश्वकर्मा की कहानियां उत्कृष्ट रहीं, जो किड्स कॉर्नर में प्रकाशित की जा रही हैं। उनके साथ सराहनीय कहानियां यहां दी जा रही हैं।

Schools Holiday : राजस्थान में क्या 6 जनवरी से खुलेंगे सरकारी-निजी स्कूल या और बढ़ेंगी छुट्टियां

आमेर महल:: पुरातत्व विभाग को सिर्फ कमाई की चिंता,पर्यटक टार्च के सहारे उतर रहे महल से नीचे,पर्यटकों में भय का माहौल

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम को लेकर बड़ी खबर, जयपुर में दिखा घने कोहरे का असर, इस जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित

Rajasthan Crime: एसओजी की फर्जी FIR से 49 लाख की ठगी, आरपीएस रितेश पटेल का सहयोगी ब्यावर से दबोचा

अगली खबर