जयपुर

Rajasthan Politics: राजेंद्र राठौड़ से घर जाकर मिले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने?

Rajasthan BJP: खास बात ये रही कि मदन राठौड़ ने राजेंद्र राठौड़ के आवास पहुंचकर मुलाकात की।

2 min read
Sep 02, 2024

Jaipur News: राजस्थान में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत से एक दिन पहले प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को राजेंद्र राठौड़ से मुलाकात की। खास बात ये रही कि मदन राठौड़ ने राजेंद्र राठौड़ के आवास पहुंचकर मुलाकात की। ऐसे में सियासी गलि​यारों में दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक ​राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज सुबह राजेंद्र राठौड़ के जयपुर स्थित आवास पर पहुंचे। जहां पर दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक और संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई। खुद बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी है।

राजेंद्र राठौड़ ने दी मुलाकात की जानकारी

राजेंद्र राठौड़ ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज सुबह जयपुर आवास पर पधारे राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश एवं संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

जानें क्या हैं इस मुलाकात के सियासी मायने?

दरअसल, पिछले दिनों जयपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर मीटिंग हुई थी। लेकिन, राजेंद्र राठौड़ मीटिंग छोड़कर चले गए थे। जिस पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास ने कहा था कि राजेंद्र राठौड़ कहां चले गए? मैं सब पर नजर रखता हूं। इस बहाने उनकी उपस्थिति भी लग गई। उनसे पूछा जाना चाहिए कि किस कारण से उन्हें मीटिंग बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा? यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया था और कांग्रेस भी निशाना साधने से नहीं चूकी थी।

जिस पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश प्रभारी की टिप्पणी की आड़ में कतिपय सामाजिक व राजनीतिक संगठन चाय के प्याले में तूफान खड़ा करके मुझे लेकर कई प्रकार की सार्वजनिक टिप्पणियां कर रहे हैं, जिसे मैं अनुचित मानता हूं। वहीं, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी सफाई देते हुए राजेंद्र राठौड़ को अपना बड़ा भाई बताया था। लेकिन, अब दो दिग्गज नेताओं के बीच मुलाकात के बाद यह साफ है कि बीजेपी में सब कुछ ठीक चल रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर