
Ramuram Raika: जयपुर। उप निरीक्षक पेपर लीक (SI Paper Leak) मामले में गिरफ्तार राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को एसओजी ने सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने राईका को शनिवार तक एसओजी रिमांड पर भेज दिया। हालांकि, रामूराम राईका की कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों का हंगामा भी देखने को मिला। मौजूद पुलिस अधिकारियों ने वकीलों से समझाइश कर मामला शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक एसआई पेपर लीक में पकड़े गए आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को दोपहर में कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान राईका ने एक वकील की तरफ थप्पड़ मारने का इशारा कर दिया। जिस पर वकील भड़क गए और कोर्ट के अंदर वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने वकीलों से समझाइश कर मामला शांत कराया। इसके बाद रामूराम राईका को जज के सामने पेश किया गया। जज ने राईका को शनिवार तक रिमांड पर सौंप दिया है।
बता दें कि आरपीएससी के पूर्व सदस्य राईका को एसओजी ने रविवार दोपहर पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद देर रात राईको को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एसओजी ने शनिवार को रामूराम राईका की बेटी शोभा राईका व बेटे देवेश राईका सहित 5 ट्रेनी एसआई को अरेस्ट किया था। जिन्हें रविवार को कोर्ट में पेश कर 7 सितम्बर तक एसओजी रिमांड लिया गया है।
एसओजी सूत्रों की मानें तो आरपीएससी के पूर्व सदस्य ने बेटा और बेटी के लिए परीक्षा से पहले पेपर की व्यवस्था की या फिर बेटा-बेटी ने पेपर लीक करने वाले गिरोह से संपर्क कर प्राप्त किया। अब 6 दिन की रिमांड के दौरान एसओजी इस बात का पता लगाएगी। यह भी माना जा रहा है कि एसओजी तीनों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है।
Published on:
02 Sept 2024 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
