जयपुर

Rajasthan Rain Alert: 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 4 जिलों में रेड अलर्ट, 3 घंटे के अंदर वर्षा का अनुमान

राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि इन जिलों में 3 घंटे के अंदर भारी बारिश दर्ज हो सकती है।

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
राजस्थान में बारिश की चेतावनी (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में 3 घंटे के अंदर बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इन जिलों में तात्कालिक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 4 जिलों में पहले से रेड अलर्ट है।

मौसम विभाग ने भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों में 29 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में आज पूरे दिन में तेज बारिश रिकॉर्ड हो सकती है। इसके अलावा 21 जिलों में तात्कालिक येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें

Jaipur Rain: जयपुर में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड… सड़कें बनी दरिया, जानें 30 और 31 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?

इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

IMD ने दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं और सीकर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में 3 घंटे के अंदर झमाझम बारिश दर्ज हो सकती है।

अभी कुछ दिन और होगी बारिश

मौसम विभाग ने बारिस के दौरान 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई है। साथ ही मेघगर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राज्यों मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के ऊपर कम दाब बना हुआ है, जिसकी वजह से आगामी कुछ दिनों तक राजस्थान में तेज बारिश रिकॉर्ड हो सकती है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather Today : राजस्थान के 14 जिलों में आज मूसलाधार बारिश का डबल अलर्ट, 30-50 KMPH गति से चलेगी तेज हवा

Also Read
View All

अगली खबर