जयपुर

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के इन 15 जिलों में होगी बारिश, अभी-अभी आया IMD का नया अपडेट

Rajasthan Monsoon 2024: तीन दिन के ब्रेक के बाद राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम केंद्र जयपुर ने आज 15 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Sep 01, 2024

Rajasthan Weather Update: जयपुर। तीन दिन के ब्रेक के बाद राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो सितंबर महीने में प्रदेशभर में सामान्य से अधिक बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसी बीच मानसून को लेकर मौसम का विभाग का नया अपडेट सामने आया है। अगले तीन घंटे प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।

पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं तथा पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। जोधपुर, पाली और सिरोही में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सिरोही के शिवगंज में 71 एमएम व पश्चिमी राजस्थान में पाली जिले के सुमेरपुर में 78 एमएम बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री धौलपुर और बीकानेर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री धौलपुर में दर्ज किया गया।

अगले तीन घंटे में इन जिलों में होगी बारिश

मौसम केंद्र जयपुर ने आज सुबह 11 बजे 15 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अगले तीन घंटे में राजधानी जयपुर सहित दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनूं, चूरू व सीकर जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने और पेड़ों के नीचे शरण ना लेने की सलाह दी है।

Also Read
View All

अगली खबर