जयपुर

SI Paper Leak Case : एसआई पेपर लीक मामले में नया अपडेट, एक और बड़ा अफसर गिरफ्तार

SI Paper Leak Case : एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बड़ी कार्रवाई की। आरएसी तृतीय बटालियन बीकानेर में तैनात प्लाटून कमाण्डर मदनलाल बिश्नोई को रविवार को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read

SI Paper Leak Case: एसआई पेपर लीक मामले में नया अपडेट। एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एक बड़ी कार्रवाई की। एसओजी ने आरएसी तृतीय बटालियन बीकानेर में तैनात प्लाटून कमाण्डर मदनलाल बिश्नोई को रविवार को गिरफ्तार किया।

आज तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया

एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि 15 सितबर 2021 को आयोजित परीक्षा में आरोपी मदनलाल की जगह परीक्षा में अन्य डमी अभ्यर्थी बैठा था। डमी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलाने पर आरोपी का प्लाटून कमांडर पद पर चयन हुआ था। फलौदी के लोहावट निवासी आरोपी मदनलाल को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे सोमवार तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

एसआईटी ने अब तक 101 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसओजी की बनाई गई विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अब तक इस मामले में 50 थानेदारों सहित 101 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 6 चयनित उप निरीक्षक भी शामिल हैं।

Updated on:
21 Apr 2025 08:03 am
Published on:
21 Apr 2025 08:02 am
Also Read
View All

अगली खबर