7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SI Paper Leak : एसओजी की पूछताछ में बड़ा खुलासा, परीक्षा में कैसे हुआ था सौदा? जानकर रह जाएंगे दंग

SI Paper Leak : राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पेपर लीक व डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में पकड़े गए आरोपियों से रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जानें नया खुलासा।

2 min read
Google source verification
Rajasthan SI Recruitment Exam-2021 Paper Leak SOG interrogation Reveals a Big Secret how was Deal Done in Exam You shocked to know

SI Paper Leak : राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पेपर लीक व डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में पकड़े गए आरोपियों से रोज नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपियों ने जुआ खेलने की तर्ज पर एक-दूसरे से सौदा तय किया था। एसओजी की पूछताछ में सामने आया कि दलाल नरपतराम व रामनिवास के बीच एक समझौता हुआ। समझौते के तहत दोनों पक्ष एक-दूसरे के लिए डमी अभ्यर्थी बैठाने पर तैयार हो गए। इसके अनुसार जो पक्ष परीक्षा में पास नहीं हुआ और दूसरा पक्ष परीक्षा में पास हो गया। तब पास होने वाला पक्ष फेल होने वाले पक्ष को 15 लाख रुपए देगा।

तो रामनिवास ने 7 लाख रुपए दे दिए…

दलाल नरपतराम की पत्नी इंद्रा ने रामनिवास की पत्नी नारंगी की जगह रीट परीक्षा दी और उसमें नारंगी पास होकर सरकारी टीचर बन गई। जबकि रामनिवास ने एसआइ भर्ती परीक्षा-2021 में नरपतराम की जगह जैसलमेर में फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमानाराम को डमी अभ्यर्थी बनाकर परीक्षा दिलवाई। नरपतराम ने परीक्षा पास कर ली, लेकिन साक्षात्कार में रह गया। तब नरपतराम ने रामनिवास से पत्नी की नौकरी लगने पर रुपए मांगे। तो रामनिवास ने 7 लाख रुपए दे दिए।

हरखू ने उसे 1.80 लाख रुपए ही दिए

एसओजी की पूछताछ में इंद्रा को परीक्षा में अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बनाकर थानेदार बनी हरखू ने कहा कि दलाल से 15 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। इसमें उसने 5 लाख रुपए दलाल को दे भी दिए। लेकिन हाल ही एसओजी की गिरफ्त में आए नरपतराम ने कहा कि हरखू ने थानेदार परीक्षा पास करने के बाद उसे 1.80 लाख रुपए ही दिए। अब एसओजी रुपए के संबंध में भी पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें :SI Paper Leak Case : बड़ा खुलासा, RAS अफसर हनुमानाराम ने डमी अभ्यर्थी बनकर दी थी परीक्षा, फैली सनसनी

दलाल व एसडीएम से हो रही है पूछताछ

एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि एएसपी चिरंजीलाल मीना के नेतृत्व में एसओजी टीम आरोपी दलाल नरपतराम व एसडीएम हनुमानाराम से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें :आरजीएचएस पोर्टल पर बड़ी हेराफेरी, राजस्थान सरकार को 28 फीसद नुकसान, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट