6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SI Paper Leak Case : बड़ा खुलासा, RAS अफसर हनुमानाराम ने डमी अभ्यर्थी बनकर दी थी परीक्षा, फैली सनसनी

SI Paper Leak Case : एसआई पेपर लीक मामले मे हुआ बड़ा खुलासा। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने जैसलमेर में फतेहगढ़ के एसडीएम हनुमानाराम विरड़ा को बुधवार को फतेहगढ़ से ही हिरासत में लिया है। पढ़ें पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
Rajasthan SI Paper Leak Case Big Disclosure RAS Officer Hanumanaram had given SI Exam as a Dummy Candidate Sensation Spread

SI Paper Leak Case : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जैसलमेर में फतेहगढ़ के एसडीएम (आरएएस अधिकारी) हनुमानाराम विरड़ा को बुधवार को फतेहगढ़ से ही हिरासत में लिया है। एसओजी की एक टीम आरोपी हनुमानाराम को जयपुर मुख्यालय लेकर पहुंची। एसओजी-एटीएस के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि हनुमानाराम एसआइ भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बनकर दूसरे की जगह परीक्षा दी थी। इसी मामले में एसडीएम को पूछताछ के लिए जयपुर लाया गया है।

प्रशासनिक हलकों में फैली सनसनी

फतेहगढ़ एसडीएम के पकड़े जाने की सूचना से जिले के प्रशासनिक हलकों में सनसनी फैल गई है। हनुमानाराम को आरएएस परीक्षा 2021 में 22वीं रैंक हासिल हुई। उनकी पहली पोस्टिंग 13 फरवरी 2023 जालोर जिले में चितलवाना एसडीएम के पद पर हुई। फतेहगढ़ में इस वर्ष 11 फरवरी को उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया।

दलाल बोला… मेरी जगह एसडीएम ने दी परीक्षा

एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि डमी अभ्यर्थी बैठाकर थानेदार बनी हरखू की जगह परीक्षा देने के मामले में कुछ दिन पहले जोधपुर रेंज पुलिस ने इन्द्रा को गिरफ्तार किया। इन्द्रा के पति नरपतराम ने पत्नी के परीक्षा देने पर हरखू से 15 लाख रुपए लिए थे। दलाली करने के मामले में नरपत को गोवा से पकड़ा गया। एसओजी की टीम नरपत राम व इन्द्रा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही रही थी, तभी आरोपी नरपतराम ने बताया कि उसने भी एसआइ भर्ती परीक्षा में आवेदन किया था। उसकी जगह परीक्षा फतेहगढ़ एसडीएम हनुमानाराम ने दी थी। इसकी तस्दीक के बाद बुधवार को एसओजी की टीम ने एसडीएम हनुमानाराम को फतेहगढ़ से हिरासत में लिया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ जयपुर लाकर की जाएगी।

यह भी पढ़ें : RGHS Update : निजी अस्पतालों में 2000 रुपए से अधिक की दवा पर लगाई रोक, मरीज परेशान

7 परीक्षाओं में बना डमी अभ्यथी, शिक्षक गिरफ्तार

एसओजी ने मोटी रकम लेकर डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने वाले निलम्बित द्वितीय ग्रेड शिक्षक उम्मेद सिंह को बुधवार को हिरासत में लिया है। सात प्रतियोगी परीक्षाओं में डमी अभ्यर्थी बनकर बैठने के मामले में एसओजी उसे तलाश रही थी। एसओजी को को सूचना मिली कि आरोपी शिक्षक उम्मेद सिंह सिरोही में डीइओ ऑफिस में उपस्थिति लगाने आया है। तभी टीम ने उसको पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें :जयपुर हिट एंड रन मामले में अशोक गहलोत का बड़ा बयान, सचिन पायलट भी बोले

इन परीक्षाओं में बैठा था आरोपी

पाली के रोहट स्थित राखणा निवासी 10 हजार के इनामी शिक्षक उम्मेद सिंह के खिलाफ एसआइ भर्ती परीक्षा 2018 एवं 2021, सेकंड ग्रेड अध्यापक परीक्षा 2022, प्रथम श्रेणी हिंदी व्याख्याता परीक्षा 2020 एवं 2022, शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 और रीट लेवल द्वितीय 2022 में पैसे लेकर दूसरे अभ्यर्थियों के स्थान पर डमी के रूप में बैठकर परीक्षा देने के साक्ष्य सामने आए हैं। आरोपी को पकडऩे में एसओजी की जोधपुर यूनिट के कांस्टेबल अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि किस-किस अभ्यर्थी से कितने पैसे लेकर उनकी जगह डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दी।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में भूमि के पट्टे के नियमों में बड़ा बदलाव, अब निकाय भी जारी कर सकेंगे ई-पट्टा