
Rajasthan News : बांसवाड़ा आगार की बसों में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका खुलासा जांच में हुआ है। बांसवाड़ा आगार की बस आरजे 17 पीए 2810 बांसवाड़ा-जयपुर में शुक्रवार रात तकरीबन 12 बजे उड़नदस्ते ने फर्जी बस सारथी (कंडक्टर) की पकड़ की। बगरू टोल के पास महापुरा मोड़ पर उड़नदस्ते ने बस सारथी गुणवंत लाल माली के स्थान पर अजीम खान नामक व्यक्ति कार्य करता पाया। इस पर उड़नदस्ते से मामले को विभागीय कार्रवाई के लिए प्रेषित किया और अजीम को सिंधी कैंप पुलिस के सुपुर्द किया। जांच दल में चीफ मैनेजर के साथ यातायात प्रबंधन सिंधी कैंप भी मौजूद रहे।
बांसवाड़ा आगार में बस सारथी के द्वारा ‘स्टेपनी’ (एवजी) रखने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी बीते वर्ष राजसमंद की ओर जाने वाली बस में शराब तस्करी के दौरान भी एवजी मिला था।
बांसवाड़ा-जयपुर बस में जांच के दौरान बस सारथी गुणवंत नहीं मिला। उसके स्थान पर अजीम खान नामक व्यक्ति कार्य करता मिला। इस पर उक्त व्यक्ति को सिंधी कैंप पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। सोमवार को विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
राकेश राय, चीफ मैनेजर, सिंधी कैंप डिपो, जयपुर
बस सारथी के स्थान पर अन्य व्यक्ति के मिलने पर बस सारथी गुणवंत माली को रूट ऑफ कर दिया गया है। अवकाश होने के कारण आदेश जारी नहीं हो सके हैं। यह बस प्रतिदिन सुबह तकरीबन 11 बजे जयपुर के लिए रवाना होती है। जिसका सिंधी कैंप में समय रात साढ़े 11 बजे का है।
रामसिंह, कार्यवाहक यातायात प्रबंधक, बांसवाड़ा आगार
Updated on:
20 Apr 2025 08:27 am
Published on:
20 Apr 2025 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
