scriptबांसवाड़ा के पंचायतों में बड़ा बदलाव, नई 146 पंचायत, 7 पंचायत समितियां बनेंगी, 6 मई तक मांगी आपत्तियां | Banswara Panchayats Big Change New 146 Panchayats 7 Panchayat Samitis to be Formed Objections Sought till 6 May | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा के पंचायतों में बड़ा बदलाव, नई 146 पंचायत, 7 पंचायत समितियां बनेंगी, 6 मई तक मांगी आपत्तियां

Banswara News : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में अब 146 नई पंचायतों के साथ ही ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 561 हो जाएंगी। आमजन आपत्तियां 6 मई तक दे सकेंगे।

बांसवाड़ाApr 08, 2025 / 03:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Banswara Panchayats Big Change New 146 Panchayats 7 Panchayat Samitis to be Formed Objections Sought till 6 May
Banswara News : बांसवाड़ा जिले में अब 146 नई पंचायतों के साथ ही ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 561 हो जाएंगी। आबापुरा, सरेड़ी बड़ी, जौलाना, डूंगरा छोटा, गनोड़ा, छोटी सरवा और नाहरपुरा नई पंचायत समितियां बनेंगी। 2 ग्राम पंचायतों को बांसवाड़ा नगर परिषद में शामिल कर लिया गया है। पंचायती राज अधिनियम के तहत सभी पंचायतों और पंचायत समितियों के गठन के प्रस्ताव का ड्राफ्ट सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने जारी कर दिया।

आपत्तियां 6 मई तक दे सकेंगे आमजन

बांसवाड़ा अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल के अनुसार प्रस्तावित, पुनर्गठित और नवसृजित ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों पर आमजन आपत्तियां छह मई तक दे सकेंगे। उसके बाद 13 मई तक उनका निस्तारण कर 14 से 20 मई तक प्रस्ताव पंचायती राज विभाग को भेज दिए जाएंगे और 21 मई से 4 जून तक राज्य स्तर पर उनका निस्तारण होगा।

नवसृजित पंचायत समितियां

नाम – पंचायतें
आबापुरा – 25
सरेड़ी बड़ी – 23
जौलाना – 20
डूंगरा छोटा – 25
नाहरपुरा – 31

इन पं.स. की सीमाएं तोड़कर पुनर्गठन

नाम – पंचायतें
बांसवाड़ा – 36
गढ़ी – 33
अरथूना – 22
सज्जनगढ़ – 36
आनन्दपुरी – 30
तलवाड़ा – 24
पिछली बार 2019 में हुआ था पुनर्गठन
जुलाई, 2019 में 11 से बढ़ाकर 13 पंचायत समितियां की गईं। 68 नई ग्राम पंचायतें भी बनाई थीं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में बढ़ सकती हैं 2500 से ज्यादा ग्राम पंचायत, 4 जून तक पूरा होगा पुनर्गठन का काम

प्रस्तावित ग्राम पंचायतें और कुल संख्या

पं.स. – वर्तमान – नई – कुल
बांसवाड़ा – 42 – 12 – 53
तलवाड़ा – 29 – 4 – 32
छोटी सरवन – 21 – 9 – 30
गढ़ी – 45 – 15 – 60
अरथूना – 27 – 11 – 38
बागीदौरा – 32 – 4 – 36
गांगड़तलाई – 30 – 9 – 39
आनंदपुरी – 34 – 27 – 61
घाटोल – 45 – 13 – 58
कुशलगढ़ – 33 – 12 – 45
सज्जनगढ़ – 38 – 23 – 61
गनोड़ा – 23 – 2 – 25
छोटी सरवा – 18 – 5 – 23
कुल – 417 – 146 – 561
(नोट : बांसवाड़ा व तलवाड़ा पं.स. की एक-एक पंचायत अब नगर परिषद में शामिल)।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा के पंचायतों में बड़ा बदलाव, नई 146 पंचायत, 7 पंचायत समितियां बनेंगी, 6 मई तक मांगी आपत्तियां

ट्रेंडिंग वीडियो