जयपुर

Bus Accident: दिल्ली से जयपुर की तरफ आ रही राजस्थान रोडवेज की बस पलटी, अलवर के हेड कॉन्स्टेबल की मौत, 20 यात्री घायल

Bus Accident: दिल्ली से जयपुर की तरफ आ रही राजस्थान परिवहन की बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई है। इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। कई लोगों की हालत नाजुक है। बस में ज्यादा सवारी राजस्थान के लोगों की बताई जा रही है। अलवर के एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हुई है।

2 min read
Jun 21, 2025
सड़क हादसे का शिकार हुई राजस्थान परिवहन की बस (फोटो- सोशल मीडिया)

Bus Accident: जयपुर। शनिवार सुबह गुरुग्राम के पचगांव चौक के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से जयपुर की तरफ आ रही राजस्थान रोडवेज की बस एक कार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दिल्ली पुलिस में कार्यरत हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार की मौत हो गई, जबकि करीब 20 यात्री घायल हो गए। मृतक अशोक कुमार अलवर जिले के मौलावास गांव के निवासी थे और दिल्ली पुलिस की सीपी सेल में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थे।

हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ जब बस पचगांव चौक पर पहुंची। उसी समय बिलासपुर की ओर से एक वैगनआर कार अचानक हाईवे पर चढ़ने लगी। तेज रफ्तार में आ रही बस को बचाने की कोशिश में चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस करीब 50 मीटर दूर जाकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और राहगीर मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई।

परिचालक और एक बच्चे के हालत नाजुक

मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल बस परिचालक और एक बच्चे को फोर्टिस अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य घायलों को प्रकाश अस्पताल और गंगाराम अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है।

सवारियों ने चालक को बताया दुर्घटना का जिम्मेदार

इस हादसे के पीछे बस चालक की लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। कोटपुतली निवासी एक यात्री राम ने बताया कि तेज रफ्तार और खराब ड्राइविंग देखकर कुछ सवारियों ने पहले ही बस छोड़ दी थी। शाहदरा निवासी आस्था राघव ने भी बस चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई बार चालक से धीरे चलाने को कहा, लेकिन चालक ने लापरवाही जारी रखी। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।

परिजनों को सौंपा गया हेड कॉस्टेबल का शव

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना में शामिल वैगनआर कार के चालक और उसमें सवार लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। मृतक अशोक कुमार का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर