8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर में खेलते-खेलते कूलर से चिपक गए तीन बच्चे, एक मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने तीनों को छुड़ाया और चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां रिहाना का दम टूट गया।

less than 1 minute read
Google source verification
electric current in cooler

मृतका रिहाना। फोटो - पत्रिका

राजस्थान के सवाई माधोपुर के गंगापुरसिटी में कॉॅलेज के पास काजी कॉलोनी में लगा एक कूलर शनिवार को बच्चों के लिए काल बन गया। खेलने के दौरान कूलर से करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन बच्चे घायल हो गए। इनमें से एक बालिका का राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम टूट गया।

दो का उपचार जारी

वहीं दो बच्चों का उपचार जारी है। मृतक रिहाना 6 पुत्री शहजाद है। वहीं घायलों में शराफत की चार वर्षीय पुत्री हुमेरा तथा दस साल का अरमान है। मृतका के पिता शहजाद ने बताया कि दोपहर करीब बारह बजे सभी बच्चे घर के बाहर गली में खेल रहे थे।

इस दौरान गली में एक घर के बाहर लगे कूलर के स्टैण्ड से बेटी रिहाना चिपक गई। उसमें करंट आ रहा था। उसे छुड़ाने के लिए अरमान व हुमेरा भी गए तो वे भी करंट की चपेट में आए। चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने तीनों को छुड़ाया और चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां रिहाना का दम टूट गया। सूचना पर पहुंची उदेई मोड़ थाना पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

यह वीडियो भी देखें

कूलर से चिपकी महिला

काजी कॉलोनी में ही घर में पोछा लगाते हुए एक महिला कूलर में आ रहे करंट की चपेट में आ गई। महिला रचना पत्नी शिवकिशोर पटवा को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। महिला ने बताया कि वह घर में पौंछा लगाती हुई कूलर के नीचे पहुंच गई। इस दौरान उसके गले में पीछे की तरफ लटक रही सेफ्टी पिन कूलर से टच हो गई।

यह भी पढ़ें- मौत खींच लाई… होटल छोड़कर घर पहुंचा, करंट लगने से गई जान