IMD ALERT 20 JUNE: राजधानी जयपुर में आज सुबह से रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे दी है। जिससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज 28 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें से कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, बारां, भीलवाड़ा और बूंदी जैसे आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। वहीं येलो अलर्ट वाले जिलों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और पाली जिले शामिल हैं। इन क्षेत्रों में आंधी चलने और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है।
राजधानी जयपुर में सुबह से बूंदाबांदी, मौसम सुहाना..
राजधानी जयपुर में आज सुबह से रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम खुशनुमा बना हुआ है। वहीं कल जयपुर, सीकर, करौली और नागौर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बन गई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है। इसके चलते अधिकतम तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी।
माउंट आबू में 17 डिग्री न्यूनतम तापमान…
प्रदेश में 19 जून को सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 46.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान…
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 34.8 डिग्री, अलवर 31.5 डिग्री, जयपुर में 34.6 डिग्री, सीकर में 36.0 डिग्री, कोटा में 31.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.1 डिग्री, बाड़मेर में 39.8 डिग्री, जैसलमेर में 44.6 डिग्री, जोधपुर में 38.1 डिग्री, बीकानेर में 42.2 डिग्री, चूरू में 39.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 42.3 डिग्री और माउंट आबू में 24.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान..
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 25.3 डिग्री, अलवर में 26.4 डिग्री, जयपुर में 26.4 डिग्री, सीकर में 24.0 डिग्री, कोटा में 27.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.8 डिग्री, बाड़मेर 28.9 डिग्री, जैसलमेर में 29.4 डिग्री, जोधपुर में 27.0 डिग्री, बीकानेर में 29.8 डिग्री, चूरू में 28.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.2 डिग्री और माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।