जयपुर

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग का 32 जिलों के लिए डबल अलर्ट, थोड़ी देर में मूसलाधार बारिश व आकाशीय बिजली की चेतावनी

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज 31 जुलाई के लिए 32 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार थोड़ी देर में राजस्थान के इन जिलों में मूसलाधार बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

less than 1 minute read
फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग का आज 31 जुलाई का नया अपडेट आया है। मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत जयपुर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक, कोटा, बूंदी जिले व आस-पास के क्षेत्र में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से हल्की बारिश व एक-दो दौर भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान 30-50 KMPH की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : 2 अगस्त को राजस्थान के किसानों के खाते में आएंगे ₹ 2000, जानें अब तक किस जिले के किसान को मिला सबसे अधिक फायदा

19 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसमविभाग ने 31 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है। इस येलो अलर्ट के तहत जयपुर शहर, दौसा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, पाली, राजसमंद, सिरोही, जालौर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले व आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 20-30 KMPH की गति से हवा चलने की संभावना है।

भारी बारिश से राहत मिलने की प्रबल संभावना

मौसम विभाग के अनुसार एक अगस्त को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने तथा शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

3-6 अगस्त में मध्यम से भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 2 अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि उत्तर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 अगस्त से 6 अगस्त के दौरान कहीं कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Saras Booth : सरस बूथ आवंटन के लिए राजस्थान सरकार लाएगी नई नीति, 2500 नए बूथ और खुलेंगे

Published on:
31 Jul 2025 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर