Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का कहर जारी है। 15 शहरों में रात का तापमान पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। माउंट आबू और फतेहपुर में पारा माइनस में रहा। कई जिलों में शीतलहर का रेड और येलो अलर्ट जारी है।
Rajasthan Weather Update: जयपुर: राजस्थान में सर्दी का असर कम नहीं हो रहा है। रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। सोमवार को 15 शहरों में रात का पारा पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया।
बता दें कि माउंट आबू और फतेहपुर में पारा दूसरे दिन माइनस में रहा। माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री रहा। इसके अलावा फतेहपुर में पारा माइनस 0.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सात शहरों में पारा जमाब बिंदू के करीब रहा।
मौसम केंद्र के अनुसार, सोमवार को झुंझुनूं, सीकर, चूरू और डीडवाना-कुचामन में शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया।
मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार को अलवर, भरतपुर, डीग, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कड़ाके की सर्दी के कारण जनजीवन के साथ फसलें भी प्रभावति हुई हैं। रात को पाला पड़ने से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। नागौर में रविवार रात को रोल क्षेत्र में पाला गिरने से सैकड़ों हेक्टेयर में खड़ी चना, तारामीरा, रायड़ा और सरसों सहित अन्य फसलें नष्ट हो गई।
तीव्र सर्दी के कारण खेतों की मेड़ पर लगे पेड़-पौधे तक झुलस गए। नवलगढ़ में लगातार दूसरे दिन सोमवार को जमे पाले के कारण क्षेत्र में टमाटर, मिर्ची और बैंगन सहित सब्जी की फसलें नष्ट हो गई। सरसों और चना की फसलों में भारी खराबा देखा गया।
प्रदेश के जिलों में रेड अलर्ट को देखते हुए मौसम केंद्र की ओर से जिला प्रशासन को अलर्ट भेजा जाता है। साथ ही मौसम केंद्र की ओर सर्दी से बचाव और फसलों से संबंधी एडवाइजरी जारी की जाती है। जिला कलक्टरों की ओर से इस आधार पर जिले में आवश्यक निर्णय लिए जाते हैं।
अलवर : 2.6
पिलानी : 1.6
सीकर : 2
जैसलमेर : 2.5
माउंट आबू : 4.2
चूरू : 1.3
श्रीगंगानगर : 1.4
नागौर : 2.4
सिरोही : 3.9
करौली : 1.5
दौसा : 2.6
लूणकरणसर : 0.4
झुंझुनूं : 2.7
पाली : 4.2
जयपुर : 7.6