जयपुर

होली पर राजस्थान में अचानक बदला मौसम, तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले, जानें कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: होली पर राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते गुरुवार को मौसम में अचानक बदलाव आया। प्रदेश में कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे।

2 min read
Mar 13, 2025

जयपुर। होली पर राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते गुरुवार को मौसम में अचानक बदलाव आया। प्रदेश में कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं कुछ जगह तेज आंधी चली। जयपुर के चौमूं में अंधड़ के साथ बारिश हुई। अलवर में भी बरसात हुई।

बारिश व ओले गिरने से रबी की फसल की कटाई का समय होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर सहित जैसलमेर, फलौदी, नागौर व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

कुछ स्थानों पर गिरे ओले, कहीं बारिश

भरतपुर जिले के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई तो कहीं ओले गिरे। इससे जहां दोपहर के समय गर्मी महसूस हो रही थी तो बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया। पिछले कई दिन से लगातार अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी बढ़ रही थी। जबकि अचानक मौसम बदलने से मौसम में ठंडा हो गया। भुसावर, हलैना में कुछ गांवों में ओले गिरने की बात सामने आई है।

नागौर जिले कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी तो कुछ जगह गिले ओले

नागौर जिले में दोपहर बाद छाए बादलों ने एक ओर जहां गर्मी से राहत दी, वहीं शाम करीब पांच बजे मूण्डवा तहसील क्षेत्र के छीलरा व गाजू गांव में तूफानी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इसके साथ खजवाना, दधवाड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का दौर चला। अभी रबी फसल कटाई का समय होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। जहां तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई है, वहां जीरा, ईसबगोल, सरसों की फसल को बड़ा नुकसान होने की आशंका है।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर और जयपुर संभाग में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग सहित जैसलमेर, फलौदी, नागौर व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

16 मार्च को जयपुर और भरतपुर संभाग के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश संभावित है, जबकि बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। 14 मार्च को बाड़मेर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है, जिससे हीट वेव से कुछ राहत मिल सकती है।

Published on:
13 Mar 2025 06:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर