Rajasthan Weather Alert: पश्चिमी राजस्थान में आंधी-बारिश से राहत, पर अब शुष्कता करेगी परेशान, कहीं बारिश तो कहीं लू का प्रकोप! जानिए आपके शहर का हाल मौसम विभाग की नजर से।
Heatwave Warning: जयपुर। राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट बदलता नजर आ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार, 5 जून को बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन की संभावना है। इससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।
हालांकि, 6 जून से पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी और मौसम शुष्क हो सकता है। अगले 4-5 दिनों तक तापमान में 4 से 6 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना जताई गई है, जिससे गर्मी का असर फिर से तेज हो सकता है।
6 जून को जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 7 जून से केवल उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ स्थानों पर ही बारिश के आसार रहेंगे। बाकी हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार बीकानेर संभाग में 7-8 जून को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके अलावा 8 जून से कहीं-कहीं लू (हीटवेव) चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और धूप में अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है।