जयपुर

Weather Update : राजस्थान में यहां से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन, 3 दिन होगी जमकर बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: राज्य में मानसून सक्रिय हुआ है। कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। उमस और गर्मी से बेहाल लोगों को गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी राहत मिली।

less than 1 minute read
Jul 05, 2024

Rajasthan Weather Update: राज्य में मानसून सक्रिय हुआ है। कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। उमस और गर्मी से बेहाल लोगों को गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी राहत मिली। लोग सुबह उठे तो रिमझिम बरसात ने स्वागत किया। बारिश का दौर लगभग दिनभर ही चलता रहा। बारिश से तापमान में 5-6 डिग्री तक की गिरावट आई। गुरुवार शाम पांच बजे तक बीते 24 घंंटे में जयपुर में 134 मिलीमीटर बारिश (5.36 इंच) हुई। वहीं अलवर में 103, सीकर में 102 और करौली में 46 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इधर, पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा और जयपुर, अलवर, धोलपुर और डूंगरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।

आगे क्या…तीन दिन सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर-चुरू से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी तीन दिन मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के अनेक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी भागों में भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश व सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

Also Read
View All

अगली खबर